*चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर किसानों ने मौन धारण कर दी श्रद्धांजलि*
लालू नगला में किसान यूनियन के कार्यालय पर हुई पंचायत में
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 37 वी पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर फूल माला पहनाकर और 2 मिनट का मौन रखकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई इस अवसर पर किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव उस्मान अली पाशा ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा पूर्व प्रधानमंत्री सच्चे किसान मसीहा व हितेषी थे चौधरी साहब हमेशा कहा करते थे देश की खुशहाली का रास्ता किसानों के खेतों और खलियानों से होकर गुजरता है चौधरी साहब ने अपना पूरा जीवन किसाने की सेवा में अर्पित कर दिया था आज देश का किसान चौधरी साहब जैसे मसीहा की तलाश कर रहा है और चौधरी साहब के जाने के बाद अपने आप को अनाथ महसूस कर रहा है श्रद्धांजलि देने वालों में जिला उपाध्यक्ष दिनेश कुमार सागर जाबिर अली मौअज्जम अली बब्बू हाजी जमील रुमान अली ऋषि पाल छोटे खुर्शीद मेवाराम विनोद कुमार शिशुपाल सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर किसानों ने मौन धारण कर दी श्रद्धांजलि
