*बुढाना थानाप्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्रा व कस्बा चौकी प्रभारी जयवीर सिंह व अन्य पुलिस जनों ने ड्यूटी के साथ निभा रहें मानवता का फर्ज*
*बुढाना पुलिस के इस मानवीय चेहरे को देख लोग पुलिस की प्रशंसा pकरते हुए आएं नजर*
मुज़फ्फरनगर।
कहते हैं कि वाणी से ही विष झरे, वाणी से ही रसधार, मीठी वाणी बोलिये ये ही जीवन का सार,ऐसे ही जल प्रकृति द्वारा मानवता के लिए एक अनमोल उपहार है! तभी तो कहा गया है प्यासे को पानी पिलाना सबसे बड़ी मानवता है ऐसे ही मानवता भरे काम को अंजाम दे रहें हैं बुढाना थानाप्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्रा व उनके अधीनस्थ कस्बा चौकी प्रभारी जयवीर सिंह व अन्य पुलिस जन जो लोगो को गर्मी से निजात दिलाने के लिए आज फ्रूटी बाटकर आमजन को राहत देने का काम किया हैं।भीषण गर्मी से जनता को बचाने के लिए बुढाना पुलिस के द्वारा किए गए सराहनीय कार्य को लेकर लोग उनका धन्यवाद करते हुए दिखाई दे रही हैं। क्षेत्र की लोगों ने कहा कि भीषण गर्मी में पुलिस हमारे लिए कड़ाके की धूप में सड़क पर निकल कर आई हैं और हमारे लिए ठंडा पानी और ठंडी फ्रूटी का इंतजाम किया और हम लोगों को पिलवाया हैं इसलिए हम लोग बुढाना पुलिस टीम का तहे दिल से धन्यवाद करते हैं।पुलिस लोगों से लगातार अपील कर रही है कि अगर जरूरत पड़े तो वही अपने घरों से बाहर निकले वरना अपने घरों से बाहर न निकले। अगर अपने घरों से बाहर निकलते हैं तो गमछा ओढ़ कर निकले। जिससे आप लू लपट की चपेट में आने से बच सकते हैं। अगर लू लपट की चपेट में आ गए हैं तो अपना इलाज तत्काल अस्पताल में पहुंचकर कराये।दूसरी और बुढाना पुलिस के इस मानवीय चेहरा देख लोग पुलिस की प्रशंसा करते नजर आए।