*मामा के घर रह रहा बालक लापता*
*कौशांबी* सैनी कोतवाली क्षेत्र के सिराथू कस्बे के नया नगर में शुभम द्विवेदी के घर उनका भांजा ऋषभ द्विवेदी 19 वर्ष मूल निवासी रेवाड़ी बुजुर्ग थाना कल्याणपुर जनपद फतेहपुर रहता था 5 जून को शाम 4:00 बजे वह मामा के घर से कोचिंग जाने को कहकर निकला लेकिन वापस मामा के घर नहीं पहुंचा है लोगों ने उसकी काफी खोजबीन की उसके साथी सहयोगियों से पूछताछ की गई रिश्तेदारों से पूछताछ की गई लेकिन कहीं सुराग नहीं लगा जिस पर पुलिस को मामले की सूचना दी गई है