रेल बाज़ार थाना यातायात विभाग के ऑफिस में लगी भीषण आग


ब्रेकिंग,

 

कानपुर के रेलबाजार अंतर्गत।

 

*रेल बाज़ार थाना के अंतर्गत यातायात विभाग के ऑफिस में लगी भीषण आग

*

 

*देखते ही देखते आग ने ले लिया विकराल रूप*

 

*सूचना को त्वरित अमल में लाते हुए मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा के दिशा निर्देश पर मीरपुर छावनी फायर स्टेशन से दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची।*

 

*मौके पर किदवई नगर फायर स्टेशन की दमकल गाड़ी भी मौजूद रही।*

 

*आग एसी में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी।*

 

*फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत व सूझ बूझ से पा लिया आग पर काबू*

 

*कुछ ही समय में बुझा दी गई आग*

 

*कुल मिला कर एक बड़ा हादसा टल गया।*

 

*कोई जनहानि की सूचना नही है


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!