जनपद रामपुर*
*थाना स्वारः-धोखाधड़ी कर कूटरचित दस्तावेज दिखाकर 6 लाख 20 हजार रूपये हड़प लेने के अभियोग में एक वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांक 04.02.2024 को अभियुक्तगण द्वारा रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर छःलाख बीस हजार रूपये धोखाधड़ी करके जाली व फर्जी कूटरचित दस्तावेज दिखाकर हड़प लेने के सम्बन्ध में वादी की लिखित तहरीर के आधार पर थाना स्वार पर मु0अ0सं0 38/2024 धारा 420/467/468/471/406 भादवि पंजीकृत हुआ था । 20.06.2024 को थाना स्वार रामपुर पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त आसिफ पुत्र सरवर अली नि0 एम0डी0डी0ए0 इन्द्रापुरम कालोनी देहरादून अभि0 इकरार पुत्र बुददा हाजी उर्फ सलामत जान निवासी रजा नगर थाना स्वार जनपद रामपुर को मुखबिर की सूचना पर पुरेनिया बाग से फर्जी कागजात व घटना में प्रयुक्त मोबाईल के साथ गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।
——————————————————–

