मिलक पुलिस द्वारा मुठभेड में गौकश अभियुक्त को किया गिरफ्तार


जनपद रामपुर

*थाना मिलक पुलिस द्वारा मुठभेड में घायल गौकश अभियुक्त को किया गिरफ्तार, एक अद्द नाजायज तमंचा 315 बोर मय दो जिन्दा व एक खोखा कारतूस 315 बोर, दो खोखा कारतूस 9 एमएम पिस्टल, एक मोटर साइकिल स्पलेण्डर प्लस बिना नम्बर प्लेट व गौकशी करने के उपकरण बरामद -*

थाना मिलक पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत जंगल ग्राम तिराह पर गस्त/चैकिंग के दौरान मोटर साइकिल हीरो स्पलेण्डर प्लस बिना नम्बर प्लेट पर सवार दो अभियुक्तगण पुलिस को देखकर जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर फायर करते हुए मोटर साइकिल मोड़कर भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस टीम आत्मरक्षार्थ में जबावी फायरिंग की गयी जिससे एक बदमाश बब्बू पुत्र मोहम्मद नवी निवासी मौ0 टाण्डा हुरमतनगर थाना बिलासपुर, रामपुर टांग में गोली लगने से घायल हो गया व उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया जिसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। घायल अभि0 को इलाज हेतु जिला अस्पताल रामपुर भेजा गया। मौके से एक अद्द तमंचा 315 बोर मय दो जिन्दा व एक खोखा कारतूस 315 बोर, दो खोखा कारतूस 9 एमएम पिस्टल, एक मोटर साइकिल स्पलेण्डर प्लस बिना नम्बर प्लेट व गौकशी करने के उपकरण बरामद हुए । उपरोक्त दोनों अभियुक्त गौकशी के अपराधी हैं जिनके विरूद्ध पूर्व में कई अभियोग पंजीकृत हैं ।

*घायल/गिरफ्तार अभि0 का नाम व पता-*

बब्बू पुत्र मोहम्मद नवी निवासी मौ0 टाण्डा हुरमतनगर थाना बिलासपुर, रामपुर ।

*अपराधी से पूछताछ*

हम लोग जंगल मे आवारा घुम रहे गौवंशीय पशुओ को दिन में निगरानी करके रात में जंगल में पकडकर मौका देखकर उनको रस्सी से बांधकर उनका वध करके उनका मास काटकर ले जाते है तथा मांस को बेच देते है । जिससे हमे अच्छी आमदनी हो जाती है । आज भी हम गौवंशीय पशुओ की फिराक में घुम रहे थे कि आपने पकड लिया ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!