निजी नलकूप के ओ0टी0एस0 योजना में पंजीकरण हेतु सूचना


निजी नलकूप के ओ0टी0एस0 योजना में पंजीकरण हेतु सूचना

सभी सम्मानित निजी नलकूप उपभोक्ताओं को सादर सूचित किया जाता है कि 30 जून-2024 तक अपने-अपने टयूवबैल का मार्च-2023 तक का विद्युत बिल ओ0टी0एस0 योजना में जमा कराकर पंजीकरण/के0वाई0सी0 कराना सुनिश्चित ले। यह भी अवगत कराना है कि जिन उपभोक्ताओं का पंजीकरण/के0वाई0सी0 हो चुका है केवल उन्हीं निजी नलकूप उपभोक्ताओं को राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त विद्युत बिल माफी योजना का लाभ मिलेगा। यदि किसी उपभोक्ता द्वारा 31 मार्च-2023 तक का विद्युत बिल भुगतान किया जा चुका है परन्तु पंजीकरण/के0वाई0सी0 नहीं की गयी है ऐसे उपभोक्ताओं को इस योजना में सम्मिलित नहीं किया जायेगा, उन्हें आम उपभोक्ताओं की तरह लगातार निजी नलकूप का विद्युत बिल जमा करना होगा।
अतः आप सभी निजी नलकूप उपभोक्ताओं से विनम्र अनुरोध है कि यदि आपका निजी नलकूप संयोजन का विद्युत बिल मार्च-2023 तक का जमा है या जिन निजी नलकूप उपभोक्ताओं का मार्च-2023 तक जमा नहीं है, कृपया मार्च-2023 तक का जमा कराकर राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त विद्युत बिल माफी योजना का लाभ लेने हेतु खण्ड कार्यालय, उपखण्ड कार्यालय एंव अवर अभियन्ता कार्यालय या जनसेवा केन्द्र में पंजीकरण/के0वाई0सी0 आदि कराना सुनिश्चित करें। साथ ही यह भी अवगत कराना है कि निजी नलकूप उपभोक्ताओं द्वारा यू0पी0पी0सी0एल0 की वेबसाईट पर जाकर पंजीकरण/के0वाई0सी0 की कार्यवाही की जा सकती है।
कृपया ध्यान दे पंजीकरण/के0वाई0सी0 कराने की अन्तिम तिथि 30 जून-2024 है।

अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड milak


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!