*गंगोह सहारनपुर*
कोतवाली अन्तर्गत यमुना खादर क्षेत्र के गांव बांसदेई मे एक व्यक्ति की संग्दिध परिस्थितियों मे मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गांव बांसदेई निवासी रविंद्र पुत्र जिले सिंह 45 वर्ष अपने घर मे अकेला ही रहता था। प्राप्त जानकारी के अनुसार उसकी बहनों की शादी हो चुकी है। रविंद्र की पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी, जबकि उसके दो बच्चे अपनी बुआ के पास रहते हैं। सोमवार को उसकी घर मे ही संदिग्ध परिस्थितियों मे मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। मृतक की बहन ने हत्या की आशंका जताई है। उधर कोतवाली प्रभारी एचएन सिंह का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रथमदृष्टया मौत होने का कारण बीमारी नजर आ रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।