कोटपा-2003 अधिनियम के अंतर्गत स्कूल/कालेजों के आसपास तम्बाकू/सिगरेट बेचने वाले हो जाओ सावधान


👉 *कोटपा-2003 अधिनियम के अंतर्गत स्कूल/कालेजों के आसपास तम्बाकू/सिगरेट बेचने वाले हो जाओ सावधान*

*शिक्षण संस्थानों के आस पास बिकने वाले तम्बाकू/सिगरेट को लेकर जागा स्वास्थ्य एवम पुलिस विभाग,दबाकर चला चेकिंग अभियान 8 विक्रेताओं के हुए धड़ाधड़ चालान व जुर्माने*

*आज महाराज सिंह कॉलेज के आस पास कोटपा-2003 अधिनियम के अन्तर्गत तम्बाकू व सिगरेट बेचने वालों के हुए चालान/जुर्माने*                        सहारनपुर उत्तर प्रदेश*

तम्बाकू का उपयोग कैंसर व अन्य गैर संचारी रोगों के लिए एक प्रमुख जोखिम भरा कारक है,तथा यह दुनिया भर में रोके जा सकने वाली मौतो का सबसे बड़ा कारण है,जिससे समय से पहले ही मौत हो जाती है।भारत में तम्बाकू नियंत्रण में अनेक कानून व विधान है।सिगरेट एवम तम्बाकू उत्पाद अधिनियम कोटपा-2003 को सन 2004 में अधिनियम किया गया था,लेकिन इसे कठोरता से लागू नहीं किया गया।इस अध्ययन का उद्देश्य शैक्षणिक संस्थानों के आसपास कोटपा-धारा 4 सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान पूर्णतया प्रतिबंधित है।इसी के मध्यनजर मुख्य चिकित्साधिकारी डा,संजीव मांगलिक एवम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ,विपिन टांडा के निर्देशानुसार जिला तम्बाकू नियत्रंण कार्यक्रम की नोडल अधिकारी श्रीमति शिवांका गोड़ व जिला तम्बाकू नियत्रण कार्यक्रम प्रवर्तन दल के नोडल अधिकारी,पुलिस अधीक्षक (यातायात) के द्वारा कोटपा-2003 अधिनियम के अन्तर्गत निर्धारित प्लान अनुसार आज सहारनपुर के महाराज सिंह कॉलेज व आस पास के क्षेत्र में जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ की टीम एवम्‌ कोतवाली नगर की पुलिस टीम द्वारा संयूक्‍त रूप से कोटपा-2003 अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गई,जिसमें महाराज सिंह कॉलेज के आस पास तथा अन्य स्कूलों व शिक्षण संस्थानों के पास धुम्रपान पदार्थ एवम्‌ गुटखा पदार्थ विक्रय करने वाले 8 विक्रेताओं पर जुर्माना किया गया।कोटपा-2003 अधिनियम के सैक्शन 6(B) के अंतर्गत शिक्षण संस्थानों के पास तंबाकू उत्पाद विक्रय करना प्रतिबंधित है,और इन स्थानों पर उललघंन करने वालों पर जुर्माना किया जायेगा।आज के प्रर्वतन दल कार्य में जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ से मुदस्सर अली (जिला सलाहकार),श्रीमति कविता कुमारी (सोशल वर्कर),अंकुर शर्मा (डाटा ऑपरेटर),कोतवाली नगर प्रभारी धर्मेंद्र सोनकर के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर भूपेंद्र शर्मा,हेड कांस्टेबल सोनू सिंह , कांस्टेबल दीपक,प्रदीप शर्मा,महिला कांस्टेबल मोनिका शर्मा व रितिका सहरावत उपस्थित रहे। जनपद में यह अभियान प्लान अनुसार दोनो विभागों द्वारा नियमित रूप से जारी रहेगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!