ग्राम धीरज नगर में ठेकेदार ने घटिया सामग्री से किया शमशान घाट का निर्माण


रामपुर ब्रेकिंग

स्वार तहसील के  ग्राम धीरज नगर दयावाला में सांसद निधि द्वारा अंत्येष्टि स्थल बनाया गया था  ठेकेदार  ने जैई  से मिलकर श्मशान घाट निर्माण में घटिया समिति का प्रयोग किया जिससे पहली बरसात में पोल खुल गई फर्स  और सीडी  टूटने लगी  गांव वालों में  जिलाधिकारी  से मांग की है की ठेकेदारी और जैई  पर कानूनी कार्रवाई की जाए और हमारा   शमशान घाट की मरम्मत दोबारा कराई जाये  ग्रामवासी ने अंत्येष्टि स्थल  पर देखा कि  घटिया सामग्री लगाने के कारण अंत्येष्टि स्थल  बहुत कमजोर  है इसमें कोई घटना भी घट सकती है तभी लोगों ने वीडियो बना ली  और वायरल कर दी  ग्राम धीरज नगर श्मशान घाट के लिए सांसद निधि से 4 लाख ₹12000 आए थे  इतने पैसों में तो बहुत अच्छा वह बन जाता  ग्राम वासियों ने इस बात पर अफसोस जताया  कि  ठेकेदार और जे ई के  साथ अधिकारियों ने मिलकर शमशान घाट तक में घोटाला किया है यह भ्रष्टाचार कब रुकेगा समस्त ग्राम वासियों ने जिलाधिकारी से ऐसे भ्रष्ट अधिकारी ठेकेदार और जेई के खिलाफ  कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है

ग्रामवासी/रवि सैनी/विनोद/राजाराम/हरिराम/हरकेश/हरपाल/सुनील/शंकर/दीपू/ओमपाल/रंजीत/गोविंद/राजपाल/ आदि लोग मौजूद रहे


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!