*हाथरस से बहुत बड़ी खबर, सत्संग में मची भगदड़, अभी तक 35 लोगों की मौत, मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं*
हाथरस में एक सत्संग के दौरान भगदड़ मचने से अभी तक 27 लोगों की मौत हो गई है. सीएमओ के अनुसार, 27 शव पोस्टमॉर्टम के लिए लाए गए हैं. भगदड़ में मरने वाले मृतकों में महिलाओं की संख्या सबसे अधिक है. घटना के बाद से चारों तरफ चीख पुकार मची हुई है. पुलिस प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा है. सूचना के बाद घटना स्थल के लिए प्रशासनिक अधिकारी रवाना हुए हैं. यह सत्संग हाथरस के फुलरई मुगलगढ़ी में आयोजित हुआ था. सरकार नारायण विश्व हरी भोले बाबा का यह सत्संग बताया जा रहा है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस में हुए हादसे का संज्ञान लिया है. CM ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के संवेदना प्रति व्यक्त की है. CM ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं और साथ ही घायलों के समुचित उपचार के दिए निर्देश हैं.
एसएसपी एटा राजेश कुमार सिंह के अनुसार, इस सूचना में भगदड़ में लोगों की मौत हुई है. पोस्टमॉर्टम के लिए 27 डेड बॉडी आई हैं, जिनमें 23 महिलाएं हैं, 3 बच्चे हैं और एक पुरुष है.