राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष रवेन्द्र गंगवार के नेतृत्व में ऑनलाइन उपस्थिति व डिजिटलाइजेशन के विरोध में जमकर नारेवाजी की और अव्यावहारिक आदेश को बापस लेने की मांग की


रामपुर :-      राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष रवेन्द्र गंगवार के नेतृत्व में ऑनलाइन उपस्थिति व डिजिटलाइजेशन के विरोध में 2 हजार के करीब शिक्षक एकत्रित हुए और ऑनलाइन उपस्थिति व डिजिटलाइजेशन के विरोध में जमकर नारेवाजी की और अव्यावहारिक आदेश को बापस लेने की मांग की जनपद रामपुर के शिक्षकों में जमकर आक्रोश देखने को मिला जिलाध्यक्ष रवेन्द्र गंगवार ने धरने को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षकों कि वर्षों से लंबित मांगों व समस्याओं का निस्तारण नहीं किया गया आज भी ग्रामीण क्षेत्र के दूरस्थ स्कूलों में आने जाने के लिए सुगम रास्ते नहीं बिजली नेटवर्क की व्यवस्था ठीक नहीं है बरसात के दिनों में बाढ़ आ जाती बहुत सारे विद्यालय में स्कूलों में पहुंचने के लिए दैनिक चलने वाले वाहनों की व्यवस्था नहीं है जिससे शिक्षक पूर्व से मानसिक रूप से परेशान है पूर्व में भी मांगों को लेकर विभाग के समक्ष धराना प्रदर्शन किया जा चुका है किन्तु आज तक कोई मांग नहीं मानी गयी है जिससे प्रदेश के शिक्षक कर्मचारियों में रोष व्याप्त है

जिला महामंत्री विपेन्द्र कुमार का ने बताया शिक्षकों के लिए आकस्मिक दशा में कोई अवकाश देय नहीं है यहाँ तक शिक्षक अपनी शादी के लिए या घर पर किसी का निधन होने पर मेडिकल लेना पड़ता है विद्यालय समय में कोई आकस्मिक परेशानी हो जाये तो हाफ डे लीव की कोई व्यवस्था नहीं है प्राकृतिक आपदा स्थानीय मौसम की प्रतिकूलता स्थानीय विभागीय कार्यक्रमों में प्रतिभाग सर्वर की उपलब्धता आदि समस्या है ब्लॉक अध्यक्ष बिलासपुर गौरव गंगवार ने कहा शिक्षकों को कोई भी ईएल अवकाश व्यवस्था नहीं है परिषदीय शिक्षकों के साथ ही सौतला व्यवहार किया है जिसे शिक्षक किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं करेगा उनके द्वारा शिक्षकों से एकजुटता की अपील की है जब तक शिक्षकों की मांगे नहीं मानी जाती डिजिटाइजेशन एवं ऑनलाइन उपस्थिति का आदेश वापस नहीं होता संगठन का विरोध जारी रहेगा आज हजारों शिक्षको ने अम्बेडकर पार्क में एकत्रित होकर जूलूस के रूप में मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी कलेक्ट्रेट देवेंद्र सिंह को सौंपा।ज्ञापन देने वालों में जिला कोषाध्यक्ष विनीत कुमार जिला मंत्री चिरंजीव गुड्डू नरेंद्र नाथ पाठक विजय पाल जगदीश पटेल हेमलता सिंह कैलाश पटेल आनंद प्रकाश गुप्ता राजवीर सिंह सैय्यद अफाक हुसैन संजीव कुमार चंदेल महेंद्र प्रताप रामबहादुर रामचंद्र गौतम सुधीश शर्मा विमल शर्मा सुरेश गंगवार नरेन्द्र पाठक अंकुर शुक्ला हरीश गौरव डॉ वसीम अहमद शोभित पटेल संदीप कुमार रिसालत खान लता पाल भानु प्रताप सिंह विनोद कुमार राजीव कुमार सुनीता अग्रवाल किरण भारद्वाज सुधा वैलिंटीना वेक्टर सोनी गुप्ता अंबरीन खानाम मीना शर्मा नीतू सिंह तनूजा सिंघल ममता विश्नोई सादिया महमूर कुशलराणा सुधा प्रियंका दीक्षित मीना शर्मा सौम्या गंगवार रहे


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!