रामपुर:-
उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत प्रदेश के युवाओं-युवतियों को रोजगार योग्य बनाने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में निःशुल्क कौशल विकास प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जा रहा है।
जिला समन्वयक उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन जिला कार्यक्रम प्रबन्धन इकाई डा0 मौ0 आसिफ ने बताया कि प्रशिक्षण की मुख्य विशेषताओं में 14 से 35 वर्ष की आयु के युवक-युवतियों के लिए अपनी इच्छा से चयनित पाठ्यक्रमों में निःशुल्क पंजीकरण तथा प्रशिक्षण, मनरेगा लाभार्थी या मनरेगा परिवार के लाभार्थियों को निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण की सुविधा, अनुसूचित जाति, महिलाओं तथा दिव्यांगजनों को वरीयता, समस्त प्रशिक्षणार्थियों को 02 सेट वर्दी निःशुल्क वितरण, मूल पाठ्क्रम के साथ ही व्यक्तित्व विकास, अंग्रेजी बोलने, उद्यमिता और कम्प्यूटर की सामान्य जानकारी, सफल लाभार्थियों का एसएससी से मूल्याकंन एवं प्रमाणीकरण तथा प्रशिक्षण प्रदाताओं द्वारा 70 प्रतिशत प्रशिक्षणार्थियों का सेवायोजन करने की अनिवार्यता है।
उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए विकास भवन स्थित कक्ष संख्या-46 उ0प्र0 कौशल विकास मिशन जिला कार्यक्रम प्रबन्धन इकाई, टोल फ्री नम्बर-1800-102-8056 या कार्यालय के दूरभाष नम्बर-0595-2990004 पर सम्पर्क किया जा सकता है।