नित्य समाचार की बड़ी खबरें


 

➡️ रामपुर।प्राथमिक स्कूल की शिक्षिका ने नदी में कूदकर जान दी, पति बोला- ऑनलाइन हाजिरी की व्यवस्था से तनाव में थी।ग्राम पंचायत लालपुर कलां के प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षिका फरहा नकी (35) ने बुधवार को बहल्ला नदी में कूदकर जान दे दी। वह मुरादाबाद के मोहल्ला आजाद नगर की रहने वाली थी। गाजियाबाद की फार्मेसी कंपनी में कार्यरत शिक्षिका के पति सुहेल जैदी ने कहा है कि पत्नी शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी की व्यवस्था से तनाव में थी।हालांकि सुहेल ने ऐसी कोई लिखित शिकायत नहीं दी है।घटना नंगली गांव के पास की है।

 

➡️ हाथरस।उन्नाव के बाद हाथरस के सिकंदराराऊ में दर्दनाक हादसा,बस-कैंटर की टक्कर में दो की मौत 38 घायल।11 जुलाई की प्रातः 3 बजे सिकंदराराऊ से एटा हाइवे पर गांव टोली के निकट जिओ पेट्रोल पंप पर खड़े कैंटर में निजी बस ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि आधी बस के परखच्चे उड़ गए। हादसे से में दो लोगों की मौत हो गयी और 38 लोग घायल हुए। इनमें से सात गंभीर घायलों को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। 11 को हाथरस जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

 

➡️ लखनऊ।अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष प्रवीर का इस्तीफा।उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री को भेजे इस्तीफे में स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए दायित्व से मुक्त करने का अनुरोध किया है। उनके इस्तीफे के बाद आयोग के वरिष्ठ सदस्य ओएन सिंह को कार्यवाहक अध्यक्ष बना दिया गया है।उनका इस्तीफा स्वीकार होते हुए नए अध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। प्रवीर कुमार ने इस्तीफा देने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा है कि उनका कार्यकाल दिसंबर तक ही था। स्वास्थ्य ठीक न होने से इस्तीफा दिया है। राज्य सरकार ने समूह ‘ग’ व ‘घ’ के पदों पर भर्ती के लिए अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का गठन किया है। प्रवीर कुमार वर्ष 1982 बैच के आईएएस अधिकारी रहे हैं। राज्य सरकार ने उन्हें दिसंबर 2019 में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का अध्यक्ष बनाया था। उनका कार्यकाल दिसंबर 2024 में समाप्त हो रहा था।उन्होंने बातचीत में कहा है कि उन्हें स्वयं अपना और अपनी पत्नी का इलाज कराना है। तत्काल इलाज की जरूरत थी और उनका कार्यकाल भी अधिक नहीं था। इसीलिए पद से इस्तीफा से दिया है।

 

➡️ संभल।पढ़ाने की बजाय टीचर खेल रहा था मोबाइल पर गेम, DM ने किया सस्पेंड। अचानक निरीक्षण पर पहुंचे DM ने टीचर की मोबाइल हिस्ट्री चेक की । 5.30 घंटे के स्कूल टाइम में टीचर ने 1 घंटा 17 मिनट कैंडी क्रश खेला

 

➡️ दिल्ली।भारतीय रेल का बड़ा कदम !अब केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्री ही AC और स्लीपर कोच में सफर कर सकेंगे।अगर कोई यात्री वेटिंग टिकट के साथ ट्रेन में चढ़ता है तो उसे अगले स्टेशन पर उतार दिया जाएगा।ऐसे यात्रियों से 250 से लेकर 440 रुपये तक फाइन भी वसूला जाएगा।टिकट चेक करने की प्रक्रिया में भी सुधार किया जाएगा।

 

➡️ नीट-यूजी मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई टल गई है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह गुरुवार 18 जुलाई को NEET-UG मामले की सुनवाई करेगा. सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि मामले के कुछ पक्षकारों को केंद्र और एनटीए द्वारा दायर हलफनामे नहीं मिले हैं और उन्हें बहस से पहले अपने जवाब तैयार करने की जरूरत है.

 

➡️ रामपुर ।पूर्व सांसद जयाप्रदा को रामपुर कोर्ट से बड़ी राहत,

*1* मोदी सरकार ने पूरी की चंद्रबाबू नायडू की इच्छा, आंध्र के लिए 60 हजार करोड़ की योजना को दी मंजूरी;अब बिहार के लिए क्या?

 

*2* आने वाली है अच्छी खबर! बजट से पहले पीएम मोदी संग नीति आयोग और अर्थशास्त्रियों की बैठक

 

*3* मोदी सरकार बहुमत खोने के बाद अब तेजी से काम करेगी’, आंध्र प्रदेश को लेकर कांग्रेस का तंज

 

*4* MSP की कानूनी गारंटी, कर्ज माफी… फिर शुरू होगा आंदोलन; संयुक्त किसान मोर्चा का ऐलान

 

*5* NEET पर सुनवाई अब 18 जुलाई को, सुप्रीम कोर्ट ने तारीख बढ़ाई ताकि केंद्र और NTA के हलफनामे पर याचिकाकर्ता पक्ष रख सकें

 

*6* छात्रों को अभी और करना होगा इंतजार, सुप्रीम कोर्ट में NEET-UG पर टली सुनवाई

 

*7* कठुआ आतंकी हमले के बाद हाई लेवल मीटिंग, जम्मू-कश्मीर और पंजाब के DGP रहे मौजूद; सुरक्षा ग्रिड पर हुई चर्चा

 

*8* सिसोदिया की याचिका पर सुनवाई से जस्टिस संजय कुमार हटे, निजी कारणों का हवाला दिया; सुप्रीम कोर्ट की नई बेंच अब 15 जुलाई को सुनवाई करेगी

 

*9* राजस्थान के चितौड़गढ़ श्री सांवलिया सेठ के खजाने में 19 करोड़ का चढ़ावा, सोना-चांदी चढा़वा के करोड़ों के मिले

 

*10* राजस्थान-सरकार ने बजट में किया पानी पर फोकस; पांच साल में ERCP सहित जल परियोजनाओं पर एक लाख करोड़ का निवेश

 

*11* चैंपियंस ट्रॉफी- भारत के पाकिस्तान जाने के आसार नहीं, BCCI दुबई या श्रीलंका में मैच कराने के लिए ICC से अपील कर सकता है

 

*12* भारी उठापटक के बाद निचले लेवल से शेयर बाजार में शानदार रिकवरी, मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ सेंसेक्स-निफ्टी

 

*13* UP-बिहार और झारखंड में बारिश-बिजली से 56 की मौत, बिहार में आज रेड अलर्ट; मध्य प्रदेश समेत 6 राज्यों में भारी बारिश की संभावना

*=============================*


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!