पीएम स्वनिधि गलियारे का शहर बनेगा रामपुर: आकाश सक्सेना। शहर विधायक आकाश सक्सेना बोले अब पनवड़िया में रेहड़ी-पटरी वालों को मिलेंगी दुकानें। शहर के दूसरे पीएम स्वनिधि गलियारे का निर्माण हुआ शुरू। रामपुर। शहर में दूसरे पीएम स्वनिधि गलियारे का निर्माण शुरू हो गया है। इसके लिए शहर विधायक आकाश सक्सेना ने पनवड़िया में निर्माणाधीन गलियारे का जायजा लिया। साथ ही स्थानीय रेहड़ी-पटरी के दुकानदारों से बात की। उन्होंने कहा कि पहले की चार दुकानें महिलाओं को मिलेंगी। उसके बाद बाकी फल, सब्जी विक्रेताओं को दुकानें दी जाएंगी। शहर में अस्थाई दुकानदारों की भरमार है। सिविल लाइंस, पनवड़िया, मिस्टन गंज, पुराना गंज आदि तमाम ऐसे इलाके हैं, जहां फल एवं सब्जी विक्रेता रेहड़ी-पटरी पर दुकानें लगाकर अपना कारोबार करते हैं। इस कारण शहर में जाम की स्थिति भी बन जाती है। स्कूलों की छुटटी के समय जाम इतना अधिक होता है कि लोगों का पैदल निकलना भी दुश्वार हो जाता है। इसके अलावा आएदिन पुलिस के द्वारा रेहड़ी-पटरी के दुकानदारों का शोषण करने की शिकायतें भी मिलती रहती हैं। लिहाजा, शहर विधायक आकाश सक्सेना ने पहले तो ज्वालानगर में पीएम स्वनिधि गलियारे का निर्माण कराया और अब पनवड़िया में दूसरे पीएम स्वनिधि गलियारे का निर्माण शुरू हो गया है। इसके लिए विधायक ने पनवड़िया जाकर कार्य का जायजा लिया। उन्होंने स्थानीय फल एवं सब्जी विक्रेताओं से बातचीत की। कहा कि यदि सभी को स्थाई दुकानें मिल जाएं, तो बाजार भी अच्छा लगेगा और बिक्री भी बढ़ जाएगी। जिसके बाद दुकानदारों ने सहमति जता दी। उन्होंने कहा कि गलियारे की प्रथम चार दुकानें महिलाओं को दी जाएंगी, जबकि इसके बाद फल व सब्जी विक्रेताओं को दुकानें दी जाएंगी। विधायक ने कहा कि रामपुर को पीएम स्वनिधि गलियारों का शहर बनाएंगे। हम चाहते हैं कि कोई ठेला न लगाए, बल्कि सम्मान के साथ अपना कारोबार करे। उन्होंने सभी दुकानदारों से सहयोग की अपील भी की।
पीएम स्वनिधि गलियारे का शहर बनेगा रामपुर: आकाश सक्सेना
