*मुरादाबाद : पत्नी की बेरहमी से हत्या, पति ने धारदार हथियार से रेता गला…आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस*
मुरादाबाद। कटघर थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह तड़के पति ने धारदार हथियार से पत्नी की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी पति हत्या कर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। महिला की मौत सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है। महिला के तीन वर्षीय पुत्र ने पिता के द्वारा मां की हत्या करने की बात पुलिस को बताई। मामला थाना कटघर इलाके पीतल नगरी सूरजनगर का है,
थाना कटघर पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति सहित आठ लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी पति की तलाश में पुलिस जुट गई है। थाना प्रभारी का कहना है जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा,
महिला रेशम रानी की पति नरेश सैनी से रात में किसी बात पर झगड़ा हुआ था। इसके बाद पति नरेश ने रेशम की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर डाली। घटना को अंजाम देकर नरेश मौके से फरार हो गया। घर से खून निकलता देख पड़ोस में रह रहे लोगों ने महिला के परिजनों और पुलिस को घटना की सूचना दी। घटना की सूचना पर पहुंचे सीओ कटघर आशीष कुमार सिंह और थाना प्रभारी संजय कुमार टीम के साथ पहुंचे। साथ ही उन्होंने फोरेंसिक टीम को बुलाकर जांच पड़ताल कर महिला को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

