चन्द्र बाबू नायडू ने यूपी के एक IAS अफसर को अपने राज्य में बुला लिया


*चन्द्र बाबू नायडू ने यूपी के एक IAS अफसर को अपने राज्य में बुला लिया*

 

लखनऊ । यूपी के गृह सचिव व 2003 बैच के IAS अफ़सर ए वी राजा मौली आज अंतर्राजीय प्रतिनियुक्ति पे आंध्रा प्रदेश के लिये कार्यमुक्त कर दिये गए । आंध्रा और यूपी सरकार की आपसी सहमति के बाद केंद्र सरकार ने ए वी राजा मौली को 3 वर्ष के लिये आंध्रा में तैनाती का आदेश जारी कर दिया ।यूपी सरकार ने आज उन्हें कार्यमुक्त कर दिया व गृह विभाग के अफसरों ने उन्हें तगड़ी विदाई दी ।

 

IAS राजा मौली आंध्रा प्रदेश के रहने वाले हैं व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के चहेते अफसरों में माने जाते हैं । 2015 में जब चन्द्र बाबू नायडू मुख्यमंत्री थे तब भी ए वी राजामौली को अपने साथ ले गए थे । मुख्यमंत्री के सचिव बनाये गए थे । इस बार भी चंद्रबाबू नायडू के अनुरोध पर ही ये कार्रवाई अमल में आई है । आंध्रा में उन्हें महत्वपूर्ण पद पर तैनाती मिलने की प्रबल संभावना है ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!