एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण करने हेतु उन्नाव ट्रांस गंगा सिटी पहुंचे उत्तर प्रदेश उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक


*एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण करने हेतु उन्नाव ट्रांस गंगा सिटी पहुंचे उत्तर प्रदेश उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक*

वृक्षारोपण जन अभियान 2024 के अन्तर्गत माननीय उप मुख्यमंत्री, उ0प्र0 सरकार, श्री बृजेश पाठक जी की उपस्थिति में ट्रांस गंगा सिटी में वृहद वृक्षारोपण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर व्यापक जन सहभागिता के माध्यम से औषधीय, फलदार, इमारती, हरशंकरी, छायादार आदि विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपित किये गये, जिनमें चंदन, सहजन, आॅवला, नीम, पीपल, बरगद, पाकड़, आम, जामुन आदि प्रमुख हैं।

ट्रांस गंगा सिटी में आयोजित जनपद स्तरीय वृक्षारोपण कार्यक्रम में मा0 उप मुख्यमंत्री जी, मा0 जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती शकुन सिंह, मा0 विधायक मोहन विधायक श्री बृजेश रावत, मा0 विधायक बांगरमऊ श्री श्रीकांत कटियार, मा0 विधायक सदर श्री पंकज गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री अवधेश कटियार आदि जन प्रतिनिधियों तथा प्रेस प्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों, महिला शक्ति, प्रशासनिक अधिकारियों/कर्मचारियों एवं विभिन्न विद्यालयों के बच्चों आदि द्वारा सहभागिता की गयी।इस अवसर पर पौध भंडारे के तहत मा0 उप मुख्यमंत्री जी द्वारा विभिन्न स्कूली बच्चों तथा स्थानीय लोगों को 50,000 सीड बाॅल तथा पौधे वितरित किए गए।मौके पर मा0 उप मुख्यमंत्री जी द्वारा हरशंकरी पौधा लगाया गया साथ ही जन प्रतिनिधियों व अधिकारियों द्वारा 2 नवग्रह वाटिका लगायी गयीं।इस दौरान वृक्षारोपण अभियान में उत्कृष्ट भागेदारी दर्ज कराने वाले 8 ग़ैर सरकारी संगठनों को मा0 उप मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया गया।

समारोह में मा0 उप मुख्यमंत्री जी ने उपस्थित जन समुदाय को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज पूरे प्रदेश में मा0 मुख्यमंत्री जी के मार्गदर्शन में 35 करोड़ नये वृक्ष लगाये जाने का संकल्प लिया गया है। मुझे विश्वास है कि वृक्षारोपण जन अभियान 2024 में जनपद उन्नाव को पौधारोपण हेतु आवंटित लक्ष्य 5957336 को अवश्य पूरा कर लिया जायेगा। उन्नाव में वृक्षारोपण के अब तक के सबसे बड़े लक्ष्य को हम लोग करने जा रहे हैं। उन्नाव जनपद हमेशा अपने लक्ष्य पर खर उतरा है।उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी की घोषणा के अनुसार *एक पेड़ मां के नाम* लगाकर उन्नाव को हरा भरा एवं स्वच्छ बनाने के लिए जन आंदोलन का रूप लेना होगा।वृक्ष लगाने के साथ-साथ हमें वृक्षों का संरक्षण भी होगा तभी हमारा उन्नाव स्वच्छ एवं हरा भरा रह सकेगा। शुक्लागंज में ट्रैफिक से निजात दिलाने के लिए उन्होंने कहा कि उन्नाव-शुक्लागंज चौराहे पर एक बड़ा चौराहा बनाया जाएगा एवं उन्नाव शुक्लागंज पुल पर लगने वाले जाम से निजात पाने के लिए एक नए पुल का प्रस्ताव भेजा गया है। उन्होंने कहा कि हमारा उन्नाव की धरती से गहरा संबंध रहा है, इसलिए सभी जनपदवासियों से अपील है कि एक पौधा माँ के नाम पर जरूर लगाएं तथा उसका संरक्षण करें। आज का दिन हम सबके लिए विशेष है, लेकिन वृक्ष लगाने का कार्यक्रम सतत् चलना चाहिए। हमारी संस्कृति में पेड़-पौधों को पूजनीय माना गया है।हम विकास के साथ-साथ पर्यावरण का दोहन तथा वनों का कटान भी कर रहे है, जो हमारी भावी पीढ़ियों के लिए नुकसानदेह साबित होगा। हमे विकास और पर्यावरण संरक्षण में संतुलन बनाये रखने की आवश्यकता है। जनपद उन्नाव द्वारा वृहद वृक्षारोपण हेतु की गयी तैयारियां सराहनीय हैं। उन्होने कहा कि पेड़ पौधे हमारे जन्म से लेकर मृत्यु तक काम आते है, इसलिए जिस प्रकार बच्चे की देखभाल की जाती है, उसी तरह पेड़ की भी सुरक्षा की जाए।

इस मौके पर प्रमुख सचिव उद्योग एवं रेशम/ नोडल अधिकारी श्री बीएल मीणा ने कहा कि अगर हम लोग पेड़ नहीं लगाएंगे तो हमें ऑक्सीजन/प्राणवायु कहाँ से मिलेगी, इसलिए हमें अपने परिवेश में जरूरत के मुताबिक वृक्ष लगाने होंगे।जिलाधिकारी श्री गौरांग राठी ने कहा कि शासन द्वारा जनपद उन्नाव को वृक्षारोपण हेतु जो लक्ष्य दिया गया है उसको जन सहयोग के माध्यम से अवश्य पूरा किया जाएगा।

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा, मुख्य विकास अधिकारी प्रेम प्रकाश मीणा, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी यूपीसीडा चर्चित गौड़, जिला विकास अधिकारी संजय पांडे, परियोजना निदेशक कमलेश कुमार, डीएफओ आरुषि मिश्रा, उप जिलाधिकारी सदर श्री हिमांशु गुप्ता सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

__________________


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!