*युवक की हत्या के मामले में लापरवही बरतने पर इंस्पेक्टर सस्पेंड, सिटी एसपी ने की कार्रवाई*
मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में पुलिस पर कार्रवाई हुई है। एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस इंस्पेक्टर पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा है। इसी मामले में कार्रवाई की बात सामने आई है। दरअसल, ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के गौतम नगर में छेड़छाड़ के विरोध में पीट-पीटकर हुई युवक की हत्या के मामले में ब्रह्मपुरी इंस्पेक्टर की लापरवाही सामने आई है। एसपी सिटी द्वारा जांच रिपोर्ट देने के बाद एसएसपी ने इंस्पेक्टर ब्रह्मपुरी को सस्पेंड कर दिया है। दरअसल, पांच दिन पहले गौतम नगर निवासी पवन को उसके ही पड़ोस में रहने वाले कुछ युवकों ने पीट-पीट कर अधमरा कर दिया था।