जिलाधिकारी ने स्थानीय निकाय व विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक


*जिलाधिकारी ने स्थानीय निकाय व विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक।*

*प्राधिकरण क्षेत्र में अवैध रूप से विकसित कॉलोनी पर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश*

*अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध नगर पालिकाओं को अभियान चलाने के निर्देश।*

जिलाधिकारी श्री जोगिंदर सिंह की अध्यक्षता में जनपद के स्थानीय निकाय व रामपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में जिलाधिकारी ने नगर पालिका रामपुर के सीमा विस्तार, नगर पालिका और नगर पंचायतों में अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध निरंतर अभियान चलाने और आरडीए द्वारा प्रवर्तन की कार्यवाहियों के सम्बंध में विस्तृत समीक्षा की।

नगर पालिका परिषद रामपुर क्षेत्र से सटे 39 ग्रामों को नगर पालिका में सम्मिलित किए जाने की कार्यवाही वर्तमान में प्रक्रियाधीन है।

अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद रामपुर द्वारा इन ग्रामों को सम्मिलित किए जाने हेतु मानचित्र तैयार कर जिलाधिकारी के सामने प्रस्तुत किया गया है। 39 ग्रामों के नगर पालिका में सम्मिलित होने से एक ओर जहां ग्रामवासियों को नगरीय सुविधाओं का लाभ मिलेगा वहीं नगर पालिका की आय में भी वृद्वि होगी।

इसी प्रकार नगर पालिका बिलासपुर द्वारा भी 11 ग्रामों को नगर पालिका क्षेत्र में सम्मिलित किए जाने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।सभी अधिशासी अधिकारियों को जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि वे अपनी-अपनी निकायों के सीमा विस्तार के संबंध में नियमानुसार प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करें।

उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों को ‘‘उपवन योजना‘‘ के लिए भूमि चिन्हीकरण हेतु निर्देशित किया। शाहबाद, नरपतनगर दूंदावाला, सैफनी द्वारा ‘‘उपवन योजना‘‘ के अन्तर्गत भूमि चिन्हित किए जाने के संबंध में जानकारी दी गई।

उन्होंने पीएम स्वनिधि गलियारे के संबंध में समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि नगर निकाय रामपुर व नगर निकाय बिलासपुर की तर्ज पर तत्काल अपनी अपने निकाय में पीएम स्वनिधि गलियारा तैयार कर उसका नियमानुसार आवंटन कराना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी द्वारा नगर निकायों में अवैध विज्ञापन/होर्डिंग्स/बैनर आदि के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही किये जाने एवं निकाय की आय में वृद्धि के दृष्टिगत नियमानुसार विज्ञापन/होर्डिंग्स/बैनर के संबंध में नियमावली के अनुरूप कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह अपनी- अपनी निकाय के सम्पत्ति रजिस्टर को अद्यावधिक करें। निकायों में तत्काल प्रभाव से अवैध अतिक्रमण हटावाना सुनिश्चित करें एवं भविष्य में उत्तर प्रदेश शासन नगर विकास विभाग द्वारा लागू किये जाने वाली योजनाओं के लिए भूमि को सुरक्षित रखें।

बरसात के मौसम के दृष्टिगत अपनी निकाय के समस्त नाले-नालियों की सफाई करायें एवं यह सुनिश्चित करें कि किसी भी नाले-नाली के पानी का बहाव न रूके।

इसके बाद जिलाधिकारी ने सचिव, रामपुर विकास प्राधिकरण व अन्य स्टाफ के साथ प्राधिकरण कार्यों की समीक्षा बैठक की।

जिलाधिकारी ने प्राधिकरण क्षेत्र में अवैध रूप से विकसित कालोनियों पर नियमानुसार कार्यवाही करने और शमन एवं वसूली की कार्यवाही तेज करने हेतु निर्देशित किया।

उन्होंने शहर एवं सड़कों पर प्लान्टर लगाकर प्लान्टेशन करने के लिए कहा। जीरो प्वॉइंट से मन्सूरपुर व फोटो चुंगी से शहजादनगर तक लाईटिंग एवं रामरहीम पुल से शाहबाद गेट तक सड़क सौन्दर्यीकरण का कार्य कराये जाने हेतु निर्देशित किया।

बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री हेम सिंह और नगर मजिस्ट्रेट श्री संदीप कुमार वर्मा सहित अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!