रामपुर :- *पुलिस अधीक्षक रामपुर के आदेशानुसार महिला थाना रामपुर में किया गया परिवार परामर्श केन्द्र का आयोजन*
दिनांक 27/07/2024 को पुलिस अधीक्षक, रामपुर के आदेशानुसार महिला थाना रामपुर मे परिवार परामर्श केन्द्र का आयोजन किया गया। जिसमे पति-पत्नी के विवादो मे काउंसलिंग करायी गयी। इस दौरान परिवार परामर्श केंद्र प्रभारी म0उ0नि0 नीशू सिरोही, काउन्सलर श्री अवतार सिंह, श्री परवेज खांन, श्रीमति अलका जैन, श्रीमति शबाब खान काउन्सलिंग में उपस्थित रहे । आज 30 प्रकरण समीति द्वारा सुने गये जिसमे 05 प्रार्थना पत्र पर समझौता हो गया जिसमे पति पत्नी आपसी घरेलू विवाद को भूल कर साथ रहने के लिए राजी हुए व 06 प्रार्थना पत्र जिला विधिक न्यायालय को प्रेषित किये, 01 प्रार्थना पत्र में एफ आई आर व 05 प्रार्थना पत्र को निस्तारित किया एवं शेष 13 में अग्रिम तिथि नियत कर समझौते का प्रयास किया जा रहा है ।