गौशाला के चौकीदार की सिर में ईट मारकर हत्या करने बाला अभियुक्त गिरफ्तार


रामपुर शाहाबाद:-
दिनांक 28.07.2024 को वादी श्री नेत्रपाल पुत्र लालमन निवासी ग्राम बमनपुरी थाना शाहबाद जनपद रामपुर की लिखित तहरीर के आधार पर थाना शाहबाद, रामपुर पर मु0अ0सं0 241/2024 धारा 103 (1) 238 बी.एन.एस. बनाम अज्ञात बावत वादी के पिता लालमन पुत्र शेर सिंह उम्र 65 वर्ष की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सिर में ईट मारकर हत्या कर देने एवं लाश को पानी की कुंडी में डाल देने के सम्बन्ध में पंजीकृत किया गया था ।
अपर पुलिस महानिदेशक,बरेली जोन बरेली एवं श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक मुरादाबाद परिक्षेत्र,मुरादाबाद के आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक,रामपुर के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक,रामपुर द्वारा घटना के त्वरित अनावरण हेतु दिशा निर्देश दिए गये थे । क्षेत्राधिकारी शाहबाद के नेतृत्व में मुखबिर एवं थाना पुलिस को गोपनीय रूप से सक्रिय किया गया, जिसके क्रम में संदिग्ध व्यक्ति एवं घटना स्थल के आस पास रहने वाले व्यक्तियों एवं मृतक के गांव बमनपुरी तथा आस पास के गांव जाहिदपुर आदि के व्यक्तियों से गहनता से पूछताछ की गयी ।
दिनांक 30.07.2024 को  थाना शाहबाद पुलिस द्वारा   अनिल कुमार पुत्र शिशुपाल सिंह निवासी ग्राम जाहिदपुर थाना शाहबाद जनपद रामपुर जाति- यादव को मुखबिर की सूचना पर रामपुर रोड पर शमी की चाय की दुकान से  गिरफ्तार किया गया ।
*पूछताछ-*
अभियुक्त अनिल कुमार पुत्र शिशुपाल सिंह  ने बताया कि मैं घटना की रात अधिक शराब का सेवन किये हुए था । मैं घूमता फिरता बमनपुरी होता हुआ गौशाला पहुँचा तो बमनपुरी गौशाला में लालमन चौकीदार रहते थे जिन्हें मैं पहले से जानता था गौशाला में अन्दर पहुंचने पर मैने लालमन दादा की चारपाई जो गौशाला में बिछी थी उस पर जाकर लेट गया तो लालमन दादा ने क्रोधित होकर कहा कि तुमने शराब पी हुई है । इसकी शिकायत मैं तुम्हारे पिता जी से करूंगा इस पर मुझे गुस्सा आ गया और मैंने पाखड़ के नीचे तख्त पर लेटे लालमन दादा के सिर पर पर वहीं तख्त के पास पड़ी ईंट से दो तीन वार किये जिससे वह लहुलुहान अचेत होकर गिर गये, फिर मैंने उनको उठाकर वही गौशाला में बनी पानी की कुंडी में डाल दिया था । मैने जो कपड़े पहन रखे थे उसपर खून के छीटे आ गये थे । मैंने अपने हाथ और जो कमीज पहनी हुई थी उन्हे वही गौशाला के अन्दर लगे सरकारी नल पर धो दिया था । गौशाला के बाहर पाखड़ के पेड़ पर अपनी कमीज को छुपा दिया था । अभियुक्त की निशानदेही पर उक्त कपड़ो को बरामद किया गया ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!