रामपुर ब्रेकिंग— बिलासपुर- कैमरी
जिला रामपुर की बिलासपुर तहसील व कस्बा कैमरी में इन दिनों जुआरियों की भरमार है। एक दर्जन से अधिक दबंग युवकों द्वारा लगातार जुआ खिलाने वालों से कस्बे के आम लोग दहशत में है।
जबकि पूर्व के समय में एस पी रामपुर के नेतृत्व में जुआरियों के एक बङे गिरोह को पकङा गया था। जिन पर विधिक कार्यवाही की गयी थी।
नाम न छापने की शर्त पर नगर के व्यक्ति द्वारा बताया गया कि संबंधित सफेदपोश लोगों से संबंध होने के चलते इन जुआरियों के हौंसले अब भी बुलन्द हैं।
लोगों को केवल सावधान करने के उद्देश्य से आज खबर के माध्यम से चेताना आवश्यक है कि एक दर्जन युवक कस्बा कैमरी और बिलासपुर में या कोई बाग हो या फिर कोई एक दुकान हो जिसके अंदर आम लोगों को बहला फुसला कर तथा व्यक्ति की स्थिति देखकर अधिक से अधिक शराब पिलाकर या एक अलग किस्म की तेल मंजनी कर जुआ खिलाने के लिए व्यक्ति को रूपयों की गड्डी दिखाकर प्रोत्साहित किया जाता है।
जिसके चलते रूपयों के लालच में व्यक्ति ढह कर जुआ खेल कर बहुत बड़ा गलत कदम इन दबंग युवकों या यूं कहे जुआरियों के प्रलोभन के आगे उठा लेता है।
इस जुए के खेल में कस्बे के ऐसे ऐसे कई लोग शामिल हैं जिनको व्यक्ति सोच भी नहीं सकता किसी न किसी युवक के स्थानीय सफेद पोश नेताओं से संबंध है।— सूत्र
यदि जुए में अधिक रूपयों की रकम *हारने पर व्यक्ति कोई कदम उठाना भी चाहे तो यही जुआरी उनको थाने में शिकायत देने से पहले ही किसी न किसी तरीके से शांत करा लेते हैं।*

