आई0जी0आर0एस0 मासिक मूल्यांकन रिपोर्ट मे रामपुर को प्रथम स्थान प्राप्त


जनपद-रामपुर

*आईजीआरएस पोर्टल पर जन शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्णक निस्तारण करने में सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में जनपद रामपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, इसके साथ ही जनपद रामपुर के कुल 17 थानो मे से 15 थानो ने भी उत्तर प्रदेश की आई0जी0आर0एस0 मासिक मूल्यांकन रिपोर्ट मे प्रथम स्थान प्राप्त किया है।*

मा० मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रचलित आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर जन शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्णक निस्तारण करने के संबंध में, पुलिस अधीक्षक, रामपुर व अपर पुलिस अधीक्षक/नोडल अधिकारी, रामपुर के कुशल नेतृत्व में आई0जी0आर0एस0 कार्यालय में नियुक्त निरीक्षक  प्रदीप कुमार यादव , उ0नि0  प्रदीप कुमार मलिक , उ0नि0  बालेन्दु भूषण , कम्प्यूटर आपरेटर ग्रेड-ए संजीव कुमार, हे0का0  सुनील कुमार व हे0का0  सुनील कुमार , म0का0  इतरेश कुमारी, म0का0 सुभाषिनी , म0का0 कुन्ति की लगन व सार्थक प्रयास से जनपद रामपुर ने सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है तथा इसके साथ ही जनपद रामपुर के कुल 17 थानो मे से 15 थानो ने भी उत्तर प्रदेश की आई0जी0आर0एस0 मासिक मूल्यांकन रिपोर्ट मे प्रथम स्थान प्राप्त करने पर पुलिस अधीक्षक, रामपुर द्वारा सम्बन्धित पुलिस कर्मियों की  प्रशंसा की


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!