लखनऊ:-
पेपर लीक अफवाह फैलाने के मामले में सपा के पूर्व मंत्री यासर शाह पर FIR दर्ज, एफआईआर में लिखा है, ‘यासर शाह S/o डॉ. वकार अहमद शाह समेत कई लोग अलग-अलग ग्रुप, अकाउंट्स, बैंक डिटेल यथा QR Code बनाकर उनके माध्यम से आपराधिक रूप से धन की उगाही करने व यूपी शासन की छवि धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं. इनके इस कृत्य से अभ्यर्थियों के मध्य आक्रोश पैदा होने से कानून व्यवस्था पर भी खराब प्रभाव पड़ने की संभावना है. इनकी यह कोशिश पहली नजर में भारतीय न्याय संहिता-2023 की धारा 318(4), 336 (3), 338 एवं 340 (2) और उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अध्यादेश-2024 की घारा 13 के तहत दंडनीय अपराध है.