बदायूं में महिला की गला रेतकर हत्या,पति घायल,सुबह चार बजे घर जा रहे पति-पत्नी पर बदमाशों ने किया हमला


बदायूं :-

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के उझानी कोतवाली क्षेत्र में दिल्ली से घर लौट रहे पति-पत्नी पर बदमाशों ने हमला कर मोबाइल और 40 हजार रुपये लूट लिए।विरोध करने पर बदमाशों ने महिला की गला रेतकर हत्या कर दी,जबकि पति बदमाशों के चंगुल से छूटकर भाग निकला।वह भी घायल हुआ है।पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक सनसनीखेज वारदात उझानी कोतवाली क्षेत्र के राजनगर कालोनी में हुई।मानकपुर गांव की 25 वर्षीय निदा अपने पति सरताज के साथ दिल्ली से लौटी थी।सरताज दिल्ली में मेहनत मजदूरी करता है।मंगलवार सुबह लगभग चार बजे सरताज और निदा उझानी बस से उतरे और पैदल ही कच्चे रास्ते से घर चल दिए।कालोनी के बाहरी तरफ चार बदमाशों ने उन्हें घेर लिया।सरताज बदमाशों से हाथापाई के बाद घायल हो गया और अपने घर भाग गया।निदा बदमाशों से उलझती रह गई।सरताज जब परिजनों के साथ लौटा तो मौके पर पत्नी निदा का शव पड़ा मिला।बदमाश निदा का मोबाइल फोन,पर्स से लगभग 40 हजार लूट ले गए।लूटपाट के साथ ही बदमाशों ने निदा की गला रेतकर सरेराह हत्या कर दी।हमले में सरताज भी गंभीर रूप से घायल हुआ है।एसएसपी डाॅ. ब्रजेश सिंह समेत पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की।पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

बता दें कि सरताज की शादी निदा के साथ लगभग चार साल पहले हुई थी।निदा के कोई बच्चा नहीं था।निदा का दिल्ली में ही इलाज चल रहा था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!