स्वार क्षेत्र में तेंदुए की दहशत, वन विभाग के आला अधिकारी टीम सहित मौके पर


 

स्वार क्षेत्र  के गांव नगला नांगली में तेंदुए की दहशत, वन विभाग की टीम कर रही पड़ताल

 

जनपद रामपुर:-

जिला रामपुर के  स्वार क्षेत्र के गांव नगला नांगली में इन दिनों तेंदुए की दहशत बरकरार है, जिसकी वजह से आसपास के ग्रामीण काफी परेशान हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव नगला नांगली के ग्रामीणों का कहना है कि मंगलबार की रात फिर गांव में तेंदुआ दिखाई दिया। वहां से गुजर रहे  ग्रामीण ने तेंदुए को देखा और इसकी सूचना आसपास के लोगों को दी।

सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। वहीं तेंदुए की तलाश भी की गई, लेकिन तेंदुए का कुछ पता नहीं चल सका।  वन विभाग की टीम को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। लेकिन तेंदुए को अभी तक वन विभाग की टीम भी नहीं पकड़ सकी है।

ग्रामीणों का आरोप है कि इससे पहले भी वन विभाग की टीम आई थी और खाली वापस लौट गई।  मौके पर पहुंचे वन विभाग के डी एफ ओ राजीब कुमार ने कहा है कि सूचना पर टीम गांव पहुंची थी जांच पड़ताल की जा रही है। पिंजरा लगाकर तेंदुए को पकड़ा जाएगा।

 

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!