*रामपुर न्यूज़:-
आज आम आदमी पार्टी से वार्ड 36 के सभासद मौहम्मद ज़फ़र ने बोर्ड की मीटिंग में कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए मौहम्मद ज़फ़र ने कहा कि पनवड़िया पर पीएम स्वनिधी गल्यारा बनाने के लिए वक़्फ़ बोर्ड की अराज़ी पर बनी मस्जिद की दुकानों को गैरकानूनी ढंग से तोड़कर गल्यारा बनाने की बात चल रही है जबकि गल्यारा बोर्ड से पास तक नही है इसके अतिरिक्त एक तरफ 20-25 परिवारों को उजाड़ कर गल्यारा बनाना कोई समझदारी नही है जबकि उक्त गल्यारा नगर पालिका की शहर में शाहबाद गेट, नवाबगेट आदि पर खाली पड़ी जगहों पर भी बनाया जा सकता है।
शहर में लीक पानी की लाइन, टूटी सड़कों, साफ-सफ़ाई एवं ख़राब लाइटो सहित जनहित के कई मुद्दों पर मौहम्मद ज़फ़र ने अपने सुझाव दिए, तथा हाउस टैक्स हाफ़ वॉटर टैक्स माफ़ करने के साथ साथ मौहल्ला क्लिनिक का मुद्दा भी उठाया।