*थाना शाहबाद पुलिस द्वारा गुमशुदा बच्चे को 14 घण्टे के अन्दर बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया जिससे परिजनों के चेहरे पर लौटी मुस्कान ।*
दिनांक 11.09.2024 को पुलिस अधीक्षक,रामपुर के निर्देशन में थाना शाहबाद पुलिस टीम द्वारा ग्राम करैथी से दिनांक 10.09.2024 को गुमशुदा 01 बच्चे को बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।
10.09.2024 को आवेदक का पुत्र नि0 ग्राम करैथी थाना शाहबाद जनपद रामपुर उम्र करीब 12 वर्ष अपने स्कूल को गया था किन्तु घर वापस नही आया तो घर वालो ने इसके संबंध में थाना शाहबाद पर तहरीर दी थी उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये थाना शाहबाद पुलिस टीम ने ऑपेरशन त्रिनेत्र व आमजन मानस की मदद से बच्चे को 14 घण्टे के अन्दर बरामद कर उसके पिता व माता के सुपुर्द किया गया । बच्चे को पाकर समस्त परिजन/ ग्रामवासियों द्वारा पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा की गयी ।

