रामपुर के पुलिस अधीक्षक रहे IPS अशोक कुमार वर्तमान में ( DIG CBCID ) के खिलाफ सरकार ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिये


लखनऊ:-.रामपुर के पुलिस अधीक्षक रहे IPS अशोक कुमार वर्तमान में ( DIG CBCID ) के खिलाफ सरकार ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिये हैं.

अशोक कुमार पर आरोप है कि रामपुर के पुलिस अधीक्षक रहते उन्होंने शत्रु संपत्ति के मामले में SP नेता आजम खान का मुकदमे से नाम निकालने और विवेचना से गंभीर धाराओं को उन्होंने हटाने का निर्देश दिया था.

जांच के लिये गृह विभाग ने दो सदस्यीय उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया है जिस में कमिश्नर अलीगढ़ IAS वी चैत्रा और IG विजिलेंस IAS मंजिल सैनी को जांच समिति का सदस्य बनाया गया है .


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!