लोकसभा चुनाव 2024 : रामपुर सीट पर सपा ने किया बहिष्कार का ऐलान !


समाजवादी पार्टी (सपा) के जिला अध्यक्ष अजय सागर ने रामपुर सीट से चुनाव के बहिष्कार करने का ऐलान किया है। चुनाव बायकॉट संबंधित सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां का एक पत्र भी सोशल मीडिया वायरल हो रहा है।

अजय सागर और 2022 उपचुनाव में रामपुर सीट से प्रत्याशी रहे आसिम राजा ने चुनाव का बहिष्कार का एलान किया है। जिलाध्यक्ष अजय सागर ने रामपुर सीट से चुनाव के बहिष्कार करने की बात कही। सपा कैंप कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान आसिम राजा ने बताया कि पिछले उपचुनाव में महिला वोटरों से बदतमीजी की गई थी। लोगों को वोट डालने तक नहीं दिया जा रहा था। इसके चलते चुनाव में भाग लेने का सवाल ही नहीं बनता है।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ अधिकारी गलत मंशा के साथ यहां तैनात किए गए हैं जो सिर्फ चुनाव प्रभावित करने के लिए हैं। उन्हें तुरंत हटाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को रामपुर से प्रत्याशी बनाने को आमंत्रण दिया गया है। वह जैसा चाहेंगे हम उसके लिए तैयार हैं।

रामपुर सीट से अभी तक सपा ने प्रत्याशी नहीं उतारा है। प्रेसवार्ता में उम्मीद थी कि सपा प्रत्याशी घोषित करेगी. लेकिन चुनाव के बहिष्कार का एलान कर उन्होंने सभी को चौंका दिया है।

ज्ञात हो कि हाल में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने जेल मे बंद आजम खान से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद बताया जा रहा है कि उन्होंने अखिलेश को रामपुर से चुनाव लड़ने की सलाह दी थी। हालांकि 27 मार्च नामांकन की अंतिम तिथि है और सपा अब तक वहां से अपना उमीदवार नहीं उतार पाई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!