जनपद रामपुर:-
किसान यूनियन ने प्रदर्शन कर उप जिला अधिकारी मोनिका सिंह को सोपा ज्ञापन
शनिवार रामपुर पूर्व निर्धारित कार्य क्रम के अंतर्गत किसान यूनियन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता राष्ट्रीय महासचिव उस्मान अली पाशा के नेतृत्व में तहसील सदर परिसर में एकत्रित हुए और जोरदार प्रदर्शन करने के बाद पांच सूत्रीय ज्ञापन तहसील दिवस की अध्यक्षता कर रही उप जिलाधिकारी मोनिका सिंह को सोपा ज्ञापन में अत्यधिक वर्षों से बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा देने शहरी गरीब कॉलोनीयों की सफाई कराने सरकारी जमीन कब्जा मुक्त कराने जल जीवन मिशन के कार्यों की जांच करने और बेसहारा पशुओं को गौशाला भिजवाने आदि मांगे शामिल है इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव उस्मान अली पाशा ने कहा तहसील सदर के ताशका नान जेड ऐ श्रेणी 7 लगभग 5 हेक्टेयर सरकारी भूमि पर भूमाफियाओं ने अवैध कबजे कर प्लाटिंग कर दी है उन्होंने चेतावनी दी यदि जल्दी ही जिला प्रशासन में जमीन को कब्जा मुक्त नहीं कराया और भू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो किसान यूनियन तहसील सदर में बेम्यादि धरना प्रदर्शन करेगी फिर दर्शन कर ज्ञापन देने वालों में मोहम्मद फरमान तौसीफ अहमद अंजल अली मोहम्मद आलम जुनैद खान नूर आलम विनोद कुमार दिनेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे

