बिलासपुर में आयोजित किया गया श्री बालाजी महोत्सवः श्रद्धालुओं ने दरबार में टेका मत्था, कलाकारों ने किया बाबा का गुणगान, प्रस्तुत किए
बिलासपुर : आज़ रात बिलासपुर नगर में श्री बालाजी महोत्सव का आयोजित किया गया। यह आयोजन संकट मोचन श्री बालाजी मंदिर एवं दरबार समिति के तत्वावधान में हुआ। पंचम विराट एवं भव्य आयोजन में बाहर से आए कलाकारों ने सुंदर-सुंदर भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने बीती रात भव्य रुप से श्री बालाजी महाराज का दरबार सजाया। साथ ही महंत बाबूराम जैन ने पूजा-अर्चना कर विधि-विधान से श्री बालाजी महाराज को छप्पन भोग लगाया। इसके बाद कानपुर से आई महिला कलाकार बीटू आलिया शर्मा सिस्टर्स ने श्री बालाजी महाराज के एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किए। कलाकारों ने विभिन्न भजन किए प्रस्तुत कलाकार ने कहा कि श्री राम भक्त हनुमान बोले कि श्री राम भक्त हनुमान बोले राम-राम, राम सिया राम सिया राम जय जय राम, भक्त कर बाबा से प्यार-पता नहीं बाबा क्या दे दे आदि सुंदर-सुंदर भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। कार्यक्रम के दौरान गुरु ग्राम हरियाणा से गायक कलाकार नरेश सैनी ने कहा कि हारा हू बाबा पर तुझपे भरोसा है, जरा घूमने तो घाटे चलिए-जहां रहते है श्री बालाजी महाराज आदि भजन प्रस्तुत किए। इसके अलावा रुद्रपुर उत्तराखंड से आए कलाकार अर्चित ग्रोवर मंच संचालक ने कहा कि बाबा आज देख के तेरा दरबार हम तो दीवाने हो गए आदि भजन प्रस्तुत किए। कुनाल म्यूजिकल ग्रुप संगीत से वातावरण भक्तिमय कर दिया।
इससे पूर्व कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि के रूप में कृषि राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख व विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष नगर पालिका परिषद चित्रक मित्तल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया इस दौरान संकट मोचन श्री मन्दिर एवम् दरबार समिति (रजि.) बिलासपुर कार्यकारणी
अनिल मदान, व्यापारी नेता धन्नूमल बंसल, चेतन पारुथी, रवि गोयल, सत्यपाल जिंदल, सोनू जैन, राजेश यादव, संजय जिंदल रमेश जिन्दल पुरषोत्तम
आदि ने सभी अतिथियों का श्री राम का पटका डालकर स्वागत किया । सभी ने मत्था टेककर बाबा का आशीर्वाद लिया। इस बीच मंदिर कमेटी द्वारा मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। मुख्य यजमान नरेंद्र जैन कुलभूषण जैन फाजिलपुर सोनीपत हरियाणा रहे। इस मौके पर पंकज अरोरा के.के प्रजापति,विजय गर्ग अजय कश्यप वरुण अग्रवाल राकेश जैन रामफल अग्रवाल अखिलेश अग्रवाल परविंदर सिंह सुनील गर्ग वीरेंद्र कुमार,अमित श्रीवास्तव सचिन कुमार विकास राठौर,रोहताश कुमार नितिन गर्ग रामबाबू शर्मा विनोद मिश्रा, विनय शर्मा प्रदीप कुमार मोनू शर्मा कुलविंदर सिंह मान विजय गर्ग मोहित गर्ग अक्षत गर्ग अरुण कश्यप अंश रस्तोगी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की व्यवस्था महामंत्री सुनील गर्ग बंटी ने संभाली।