जनपद रामपुर:-मसवासी:-
मसवासी मे नाबालिग बेटे की हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक की चाची की ओर से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी पिता को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है। यूपी की सीमा से सटे उत्तराखंड राज्य के सुल्तानपुर पट्टी के मुहल्ला गांधीनगर निवासी आशा पत्नी सुरेंद्र सिंह ने गुरुवार की देर रात पुलिस को बताया कि उसके जेठ प्रेमशंकर ने अपने 13 वर्षीय बेटे विवेक की लोहे की रॉड से सिर कूचकर हत्या कर दी है। आरोपी घर में ही गड्डा खोदकर शव को दबाने की कोशिश में है। मौके पर पुलिस ने देखा कि विवेक का शव घर में चारपाई पर लहूलुहान हालत पड़ा हुआ था। आरोपी प्रेमशंकर भी घर पर ही मौजूद था। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने अपने बेटे विवेक की लोहे की रॉड से सिर पर प्रहार कर हत्या कर दी है। सीओ बाजपुर अन्नाराम आर्य ने बताया की पुलिस ने हत्यारोपी पिता प्रेमशंकर पुत्र भगवान स्वरुप को गिरफ्तार
कर लिया। पुलिस टीम में. बाजपुर कोतवाल नरेश चौहान, सुल्तानपुर पट्टी चौकी इंचार्ज संदीप शर्मा, एसएसआई विनोद सिंह फर्त्याल, बाजपुर कोतवाली में पुलिस की हिरासत में बेटे की हत्या का आरोपी पिता प्रेमशंकर। एसआई रमेश चंद्र बेलवाल आदि मौजूद रहे। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से जेल भेज दिया गया। तीन साल पहले प्रेमशंकर को छोड़कर चली गई थी पत्नीः पुलिस के मुताबिक घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि प्रेमशंकर शराब पीने का आदी है। जिसकी वजह से उसकी पत्नी करीब तीन साल पहले उसे व बच्चों को छोड़कर कहीं चली गई है। तीनों बच्चे विश्नोई सभा काशीपुर उत्तराखंड में रहते हैं। बड़ा बेटा विवेक करीब एक माह पहले ही घर आया था। आरोपी प्रेमशंकर ने बताया कि बच्चे विश्नोई सभा अनाथालय काशीपुर में पढ़ते थे। बड़ा बेटा विवेक घर आया था उसे वापस जाने को कहा तब उसने मना कर दिया। जिससे गुस्से में आकर उसकी हत्या कर दी।