250 साल पूरे होने के उपलक्ष्य पर लाइब्रेरी में एक सप्ताह रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा


जनपद रामपुर:-                            एशिया की मशहूर रामपुर रजा लाइब्रेरी अपने 250 साल पूरे करने जा रहीं हैं। 250 साल पूरे होने के उपलक्ष्य पर लाइब्रेरी में एक सप्ताह रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।

लाइब्रेरी के निदेशक ने बताया कि सात अक्टूबर को रामपुर रजा लाइब्रेरी को 250 साल पूरे हो रहे हैं। इसलिए इसका जश्न भी अनोखे अंदाज में मनाया जायेगा। लाइब्रेरी में हर रोज रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। उन्होने कहा कि रामपुर रजा लाइब्रेरी की तुलना पूरे विश्व में की जाती हैं। इसकी आठ मीनारो में चार मीनारों पर मस्जिद, मंदिर, गुरूद्वारे व गिरजाघर की झलक देखने को मिलती हैं। यह लाइब्रेरी विभिन्न प्रकार से अपने आप में अनोखी नजर आती हैं। उन्होने कहा कि सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रमों में रामपुर के कलाकारों को बुलाया गया हैं ताकि उनकी प्रतिभाओं को देश अन्य हिस्सो तक पहुंचाया जा सके। लाइब्रेरी के 250 साल पूरे होने पर पूरे सप्ताह चलने वाले कार्यक्रमों में एक शाम गजल, चहार बैत, एक शहीदों के नाम, उडीसी नृत्य, कव्वाली, बच्चों की शाम रामपुर रजा लाइब्रेरी के नाम आदि कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। निदेशक ने बताया कि रामपुर रजा लाइब्रेरी के समापन मौके पर प्रदेश की राज्यपाल भी शिरकत कर सकती हैं। उन्होने कहा कि लाइब्रेरी में होने वाले कार्यक्रमों को देखने के लिए रामपुर की अवाम बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!