घटतौली की शिकायत मिलने पर पूर्ति निरीक्षक होंगे निलंबित


जनपद रामपुर :-                   *जिलाधिकारी ने की जिला सतर्कता समिति की समीक्षा बैठक।*

 

*घटतौली की शिकायत मिलने पर पूर्ति निरीक्षक होंगे निलंबित।*

 

*अपात्रों का राशन कार्ड निरस्त कर पात्र लाभार्थियों का शीघ्र जारी करें राशन कार्ड।*

 

जिलाधिकारी श्री जोगिंदर सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 और उ०प्र० खाद्य सुरक्षा नियमावली-2015 के अन्तर्गत गठित जिला सतर्कता समिति की बैठक सम्पन्न हुई।

जनपद में पोषण एवं जन स्वास्थ्य की स्थिति की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित समस्त खण्ड विकास अधिकारी / अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद में प्रचलित समस्त राशन कार्डों के सत्यापन का कार्य प्राथमिकता से करायें, जिससे कि पात्र परिवारों तक योजना का लाभ पहुंचाया जा सके। उन्होंने सभी पात्र व्यक्तियों के राशन कार्ड शीघ्र जारी करने एवं अपात्र लाभार्थियों के राशन कार्ड निरस्त किये जाने के भी निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने सभी खंड विकास अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि पत्रों पत्रों का सत्यापन एक-एक गांव/मजरे में सचिव, लेखपाल से सत्यापन कराकर रिपोर्ट लगायें। उन्होंने नगर पालिका टांडा, स्वार में टीम गठित कर पुन: सत्यापन की कार्यवाही करने और अपात्रों के राशन कार्ड 07 दिन में निरस्त करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जनपद में प्रचलित समस्त राशन कार्डधारकों / उपभोक्ताओं को निर्धारित मूल्य एवं मात्रा में खाद्यान्न/चीनी की उपलब्धता सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये गये। उन्होंने घटतौली की शिकायत पर नाराजगी जताते हुए कहा कि घटतौली की शिकायत बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि किसी राशन की दुकान पर घटतौली की सूचना मिलती है तो उस क्षेत्र में तैनात पूर्ति निरीक्षक की जिम्मेदारी तय करते हुए उसके विरुद्ध निलम्बन की कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

जिला पूर्ति अधिकारी श्री पूरन सिंह ने समीक्षा के दौरान बताया कि वर्तमान में मा. सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों के क्रम में जनपद में पात्र पाये गये ई-श्रमिकों का राशन कार्ड निर्गमन किया रहा है। जनपद में पात्र पाये गये 26445 ई-श्रमिकों के सापेक्ष 3681 ई-श्रमिकों का राशन कार्ड जारी किये जा चुके हैं। राशन कार्ड निर्गमन में जनपद का प्रदेश में 18 वीं तथा ई-श्रमिकों को राशन कार्ड के आच्छादन में प्रदेश में 27 वां स्थान है। जिलाधिकारी ने पात्र पाये गये समस्त ई-श्रमिकों का यथाशीघ्र राशन कार्ड जारी कराये जाने के भी निर्देश दिये हैं।

जिलाधिकारी ने एमडीएम योजना को सुचारू रूप से संचालित किये जाने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को और आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से बाल पोषाहार नियमानुसार वितरण कराये जाने हेतु जिला कार्यकम अधिकारी को निर्देशित किया।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री राघवेन्द्र सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री जितेन्द्र जायसवाल, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. केके चहल सहित खंड विकास अधिकारी तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!