प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत लकी ड्रॉ से किया गया पात्र 58 लाभार्थियों को भवन आवंटित।
प्रधानमन्त्री आवास योजना (शहरी) के एएचपी घटक के अन्तर्गत निजी विकासकर्ता मैसर्स धनराज बिल्डर्स द्वारा ग्राम अजयपुर के गाटा सं० 156 पर निर्मित किये जा रहे 240 ईडब्ल्यूएस भवनों में से छत ढल चुके 60 मकानों का गठित समिति की उपस्थित में 58 पात्र आवेदकों को लॉटरी ड्रॉ से भवनों का आवंटन एवं नम्बरिंग चयन कलेक्ट्रेट सभागार हाल में किया गया।
जिसमें अपर जिलाधिकारी (वि./रा.)/सचिव विकास प्राधिकरण श्री हेम सिंह, मुख्य कोषाधिकारी कोषागार श्री रणजीत सिंह, परियोजना अधिकारी डूडा श्री विकास वर्मा, नगर मजिस्ट्रेट/विशेष कार्याधिकारी रामपुर विकास प्राधिकरण, श्री संदीप कुमार वर्मा, सहायक अभियन्ता श्री प्रमोद कुमार गुप्ता , अवर अभियन्ता श्री जगदीश पाल सिंह एवं मुख्य अतिथि के रूप में (सीनियर आई सर्जन) डालमियां नेत्र अस्पताल डा० किशोरी लाल, डीपीआरओ श्री जाहिद हुसैन एवं 58 लाभार्थी उपस्थित रहे। जिसमें सभी पात्र 58 लाभार्थियों को भवन आवंटित किया गया।