जनपद रामपुर:-
जिला रामपुर मे तहसील क्षेत्र के बिलासपुर नगर में झोलाछाप डॉक्टरों का कहर जारी है। इन झोलाछापों पर ना तो कोई डिग्री है ना हॉस्पिटल का कोई रजिस्ट्रेशन है। इनके द्वारा लगातार मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है। ये झोलाछाप मरीजों पर उन दवा का इस्तेमाल कर रहे हैं जो मरीज के फायदे से कई गुना ज्यादा नुकसान देती है। इन झोलाछाप डॉक्टरों की दवा से कई मरीजों की तबीयत भी खराब हो चुकी है। बावजूद उसके धड़ल्ले से इनकी दुकाने चल रही हैं और जिम्मेदार खामोश हैं।
बता दें कि बिलासपुर तहसील
पंचायत में करीब 200 से
अधिक झोलाछाप डॉक्टर अपना
कब्जा जमाए हुए हैं जो बिना
रजिस्ट्रेशन के ही क्लीनिक खोलकर मरीजों की लगातार जिंदगी और स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे हैं जबकि सरकार के सख्त आदेश हैं कि बिना डिग्री और बिना रजिस्ट्रेशन किसी को क्लीनिक अस्पताल खोलने की अनुमति नहीं है लेकिन इसके बावजूद भी सरकार को चुनौती देकर तहसील बिलासपुर में डॉक्टर क्लीनिक व बड़े-बड़े हॉस्पिटल खोल रहे हैं। सरकार ने सख्त निर्देश दिये हैं कोई भी डॉक्टर बिना डिग्री बिना रजिस्ट्रेशन के क्लीनिक चलाते पाया गया तो कड़ी सजा भी हो सकती है क्योंकि मानव को नुकसान ही नहीं मानव की जिंदगी से खिलवाड़ करना अपराध है और योगी जी की सरकार में इस अपराध की कोई माफी नहीं है।

