किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए


जनपद रामपुर:-                           किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए। ट्रैक्टरों के लंबे काफिले के साथ जुलूस की शक्ल में कलक्ट्रेट पहुंचे। प्रदर्शन कर वहीं धरने पर बैठ गए। अधिकारियों के आश्वासन के बाद में धरना समाप्त कर दिया।

भकियू के प्रदेश हसीब अहमद ने कई दिन पहले समस्याओं को लेक र कलक्ट्रेट में बेमियादी धरने का ऐलान किया था। लेकिन, अधिकारियों ने किसी भी समस्या को गंभीरता से नहीं लिया। लिहाजा प्रदेश महासचिव के बुलावे पर जिले भर के किसान अपना-अपना ट्रैक्टर लेकर प्रदेश कैंप कार्यालय पर एकत्र हुए। इसके बाद ट्रैक्टरों के लंबे काफिले के साथ जूलूस की शक्ल नारेबाजी करते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे। ट्रैक्टर कलक्ट्रेट के सामने खड़ा कर किसान डीएम आफिस के सामने प्रदर्शन कर वहीं धरना बिछाकर धरने पर बैठ गए। साथ ही जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। हसीब अहमद ने कहा कि अधिकारी किसानों की समस्याओं को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। उन्होंने बेमियादी धरने का ऐलान कर दिय। अधिकारियों में खलवली मच गई और किसानों को मनाने में जुट गए। बाद में अधिकारियों को आश्वासन पर धरना समाप्त कर दिया। धरना देने वालों में राहत खां, जुगनू, अमृतपाल सिंह भिंडर, रामवीर सिंह, गूर्जर, रवींद्र सिंह दरियाव सिंह, श्रेयचद, शेरू, मोहम्मद तालिब, इरफान हसन, छिद्दा नेता, तौकीर , मुस्तकीम, चौधरी अजीत सिंह चौधरी सुंदर सिंह, चौधरी राजपाल सिंह , जुवैद आलम, फईम तुर्की, फैजान मियां, खलील अहमद, नौशाद, रामबहादुर, रनवीर सिंह यादव, शबाब, जाहिद, दरवारी लाल शर्मा, सहादत अली, अकील अहमद, मुंशीलाल, दीपचंद, मुजम्मिल, राशिद चौधरी, मुजाहिद, सोमपाल भी शामिल थे।

————-

ज्ञापन के मुख्य बिंदू

बाढ़ और बारिश से फसलों के नुकसान का मुआवजा दिलाएं

जल जीवन मिशन के कार्यों की जांच, खोदी गईं सड़कों की मरम्मत

नहरों, नालों और कुलावों से अवैध कब्जे हटवाने

N H-24 अलीनगर जनूबी अंडर बाईपास पर नाला निर्माण

बिलासपुर रोड पर सर्विस रोड का निर्माण

लालपुर कोसी बांध की मरम्मत

फैक्ट्रियों से नाले में छोड़े जा रहे दूषित पानी पर रोक

पटवाई माइनर से अवैध कब्जे हटवाने और नहर की मरम्मत

राजस्व अभिलेखों में अंश निधारण का दुरुस्तीकरण

धमोरा बिजली घर के जेई पर उपभोक्ताओं से आभद्रता का आरोप ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!