जनपद रामपुर:- रामपुर थाना गंज क्षेत्र जोहर अस्पताल से मंडी समिति को जाने वाली रोड पर युवक की संदीप परिस्थितियों में सर कुचलने से दर्दनाक मौत परिवार के लोगों ने लगाया हत्या का आरोप, जानकारी के अनुसार मृतक सुमित यादव पुत्र शंकर लाल अपने ही ट्रैक पर कंडक्टर का कार्य करता है शंकर लाल के मुताबिक उन्होंने बताया कि थाना भोट क्षेत्र के कोहली गांव निवासी है उनके ही पडोस में रहने वाली एक अनीता नाम की औरत से उनके कई बार झगड़ा हो चुका है जिसको लेकर उक्त महिला ने कुछ लोगों की मदद लेकर, शंकर लाल के पुत्र सुमित यादव और टिंकू के खिलाफ महिला ने अपनी ही 12 वर्षीय बच्चे के साथ छेड़खानी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था शंकर लाल का कहना है कि पहले भी उस औरत ने एक बार मुकदमा कर चुकी है जिसको लेकर आए दिन रंजीस रखती दिया महिला काफी समय से मुकदमा वापस लेने के लिए पीड़ित परिवार के लोगों से लाखों रुपए की मांग कर रही थी, जिसको देने के लिए मना कर दिया था क्योंकि इस मामले को लेकर पिंकू और सुमित लगभग एक माह की जेल भी काट कर आए थे और जमानत पर थे सोमवार को सुमित की कोर्ट में तारीख थी जिसको लेकर सुमित के पिता शंकरलाल ने अपने बेटे सुमित यादव को तारीख पर आने के लिए कल शाम 6:00 बजे फोन किया था उसके बाद शंकर लाल ने बताया कि उनके बेटे ने कहा मैं रामपुर आ रहा हूं 8:00 बजे उस आखिरी बार बात हुई थी उसके बाद सुमित का फोन बंद हो गया लेकिन शंकर लाल का कहना है कि उसके साथ कोई लड़का था जिसका फोन लगातार आ रहा था लेकिन वह लड़का लौटकर वापस नहीं आया, सुबह 7:00 शंकर लाल ने फिर जब अपने बेटे को फोन किया तो उन्होंने बताया कि वह फोन थाना गंज पुलिस ने उठाया और उसने उनके बेटे के जिला अस्पताल में होने की सूचना दी लेकिन जब शंकर लाल के परिवार के साथ जिला अस्पताल पहुंचा तो उनके बेटे की मौत हो चुकी थी पुलिस ने मृतक सुमित का शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया था मौत की खबर सुनकर सुमित के परिवार में कोहराम मच गया क्योंकि मृतक सुमित की शादी अभी 2 साल पूर्व ही हुई थी उसके दो मासूम बच्चे और पत्नी विनीता के साथ माता-पिता और भाई बहन को रोते बिलखते छोड़ गया है, मृतक के पिता ने अपने बेटे की हत्या का आरोप लगाते हुए गांव के ही दिनेश यादव पुत्र निर्मल सिंह यादव और रोहित मनोज पुत्र मलखान सिंह, पर सदेह जताया है।
सिर कुचलने से संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत
