जनपद रामपुर:-
जिला रामपुर की तहसील बिलासपुर के ग्राम खोंदलपुर से गुजर रही सैंजनी नहर से राजस्व विभाग की एक गूल, जो लगभग 14 फिट चौड़ी है, गुरुनानक स्कूल की बाउंड्री के साथ होते हुए विनोद कुमार और अरुण कुमार के बाग तक जाती है। नहर पर बने मकान स्वामियों ने नहर को अवैध रूप से पाट रखा है, नहर पटी होने से पानी की निकासी पूरी तरह से बंद हो गई है। इससे प्रभावित किसानों ने सिंचाई विभाग में आईजीआरएस पोर्टल के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई थी। राजस्व अभिलेखों के अनुसार यह गूल राजस्व विभाग की सरकारी संपत्ति है। अब इस नहर को पाटकर मकान स्वामियों ने अवैध कब्जा कर लिया गया है। यह कब्जा उत्तरी भारत नहर एवं जल निकासी अधिनियम, 1873 की धारा 32 ए2 के तहत अवैध है, साथ ही भारतीय दंड संहिता की धारा 283 और बीएनएनएस की सेक्शन 145 के अंतर्गत भी अपराध की श्रेणी में आता है। यहां पर रहने वाले स्थानीय लोगों और किसानों कहना है लेखपाल की मिली भगत से मकान स्वामियों ने मकान के आगे नहर पर कब्जा किया हुआ है स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस मामले की गंभीरता से जांच कर अवैध कब्जा हटाने की मांग की है।