जनपद रामपुर:- बिलासपुर:- बिलासपुर में औद्योगिक विकास की संभावनाओं को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि भू उपयोग परिवर्तन न होने के कारण करोड़ों रुपए का निवेश पड़ोसी राज्य उत्तराखंड में जा रहा है। स्थानीय उद्योगपतियों और व्यवसायियों का कहना है कि कृषि भूमि को औद्योगिक उपयोग में लाने के लिए राजस्व संहिता की धारा 80 के तहत भू उपयोग परिवर्तन की आवश्यकता होती है, लेकिन इसमें प्रशासनिक बाधाएं सामने आ रही हैं।
औद्योगिक इकाइयां, जो पहले बिलासपुर में स्थापित की जानी थीं, अब इन अड़चनों के चलते अन्य राज्यों का रुख कर रही हैं। यह सीधा असर रोजगार पर पड़ रहा है, जिससे स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर कम हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार की उद्योग नीति के तहत राज्य में
करोड़ों रुपयों का निवेश अन्य राज्यों में ट्रान्सफर होने को तैयार
प्रशासनिक अड़चनों के कारण निवेश प्रभावित , लेकिन उप जिला अधिकारी, बिलासपुर, पर आरोप है कि वे बिना रिश्वत के भू उपयोग परिवर्तन की प्रक्रिया को आगे नहीं बढ़ाते। इस कारण उद्योगपतियों के लिए अपने प्रोजेक्ट्स को उत्तर प्रदेश में स्थापित करना मुश्किल हो गया है, और वे अपने प्रोजेक्ट्स को अन्य राज्यों में स्थानांतरित कर रहे हैं। अगर भू उपयोग परिवर्तन की प्रक्रिया सरल और पारदर्शी होती, तो बिलासपुर में निवेश बढ़ सकता था, जिससे रोजगार के नए अवसर पैदा होते।

