जनपद रामपुर:- बिलासपुर:- ब्रेकिंग:- भाजपा सरकार को बदनाम करने में लगे हुए हैं बिलासपुर के राजस्व कर्मचारी
बिलासपुर (रामपुर)। राजस्व विभाग में बिना चढ़ावा कोई काम नहीं हो पा रहा है। इस बात की तस्दीक पिछले दो वर्षों के चार पांच राजस्व कर्मियों को निलंबित किया जा चुका है ओर एक लेखपाल रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े जाने से हो रही है। इससे विभाग की साख पर लगातार बट्टा लगा रहा है। जनपद में आय, जाति प्रमाणपत्र से कृषि भूमि की नपत तक के लिए सुविधा शुल्क की वसूली की जा रही है। न देने पर काम नहीं होता है और फरियादी चक्कर लगाते रह जाते हैं। इनकी जड़ें इतनी गहरी हैं कि हर जगह मिलीभगत कर रिश्वत लेने की हिम्मत जुटा रहे हैं।
राजस्व हो या अन्य विभाग। हर जगह चढ़ावे का खेल धड़ल्ले से चल रहा है। अगर आसानी से काम कराना है तो इन कर्मचारियों को रुपये देने होंगे। रुपये न देने पर लोगों के काम इस कदर अटका देते हैं कि फरियादी दौड़ता ही रह जाता है। कागजों में हेरफेर भी कराना हो तो चढ़ावा मिल जाए तो कुछ भी कर देते हैं। यहां तक कि समाधान दिवस पर आए मामले भी जब आला अफसर इनको सौंपते हैं तो उसमें भी चढ़ावे की मांग करते हैं। न मिलने पर काम नहीं होता है, क्योंकि एक मामले को एंटी करप्शन ने पकड़ा है जो समाधान दिवस पर आए थे और उनमें उनमें राजस्व कर्मियों ने रिश्वत की मांग की थी।
अगर रिश्वत लेते हुए पकड़े कर्मचारियों के पकड़े जाने की घटनाओं पर नजर डाली जाए तो पिछले माह ही को भूमि की आख्या लगाने के नाम पर 25 हजार रुपये रिश्वत मांगने वाले राजस्व लेखपाल को एंटी करप्शन की टीम ने बिलासपुर तहसील के पास से रंगे हाथ गिरफ्तार किया था।
*अभिलेखागार में भी जालसाजी का खेल*
रामपुर। अभिलेखागार में कागजों में हेरफेर करने में भी कुछ राजस्व कर्मी काफी माहिर हैं। इसके कारण सदर कोतवाली में तीन केस दर्ज हो चुके हैं। अभी कुछ दिन पहले एसडीएम सदर की जांच में यह बात सामने आई थी कि एक व्यक्ति की जमीन पर दूसरे का नाम चढ़ा दी गई थी। यहां तक कि 25 गांवों के नक्शे आज भी गायब हैं। इन गांवों में भूमि विवाद निपट नहीं पा रहा है। इतना ही नहीं करीब 180 गांवों के नक्शे फट चुके हैं। भारतीय किसान यूनियन भानु के जिला अध्यक्ष सलीम वारसी वरिष्ठ पत्रकार प्रेस क्लब (रजि.) जनपद रामपुर एवम् उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन (रजि.) के महामंत्री ने उत्तर प्रदेश मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ अपर मुख्य सचिव एस पी गोयल मुख्य मंत्री कार्यालय लखनऊ मंडलायुक्त मुरादाबाद मण्डल एवं मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश सरकार को ईमेल भेजकर बिलासपुर तहसील में व्यापक भ्रष्ट्राचार की शिकायत की है।