रामपुर:-
आम आदमी पार्टी ने प्रादेशिक सदस्यता अभियान की शुरुआत की है जनपद रामपुर की केमरी नगर पंचायत में अध्यक्ष अंसार अहमद ने सदस्यता अभियान का आयोजन किया जिसका शुभारंभ प्रदेश प्रवक्ता फ़ैसल लाला ने किया, इस सदस्यता अभियान में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा और शपथ ली कि देश की सबसे ईमानदार पार्टी का परचम पूरे उत्तर प्रदेश में लहराने के लिए तन-मन-धन से साथ देंगे। वहीं प्रदेश की राजधानी लखनऊ में राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की।
प्रदेश प्रवक्ता फैसल खां लाला ने कहा कि सांसद संजय सिंह जी के आह्वान पर आज 4 नवंबर से पार्टी का सदस्यता अभियान शुरू हुआ है हमने पार्टी का पहला सदस्यता कैंप केमरी में लगाया है जिसमें दर्जनों लोगों ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा है अब इसके बाद पूरे ज़िले की सभी तहसीलों में कैंप लगाकर सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत 50 लाख सदस्य बनाना आम आदमी पार्टी का लक्ष्य है।
ज़िला अध्यक्ष अंसार अहमद ने कहा कि आम आदमी पार्टी देश की सबसे ईमानदार पार्टी है जिससे प्रभावित होकर लोग आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं और बहुत जल्द ही उत्तर प्रदेश में पार्टी के सभी सदस्य मिलकर पार्टी का परचम लहराने का काम करेंगे।
मौके पर ज़िला अध्यक्ष अंसार अहमद, रोहिलखंड प्रांत उपाध्यक्ष आसिफ मियां, ज़िला प्रवक्ता रय्यान खान, सोशल मीडिया प्रभारी नासिर हुसैन, ज़िला सचिव आलमगीर, सभासद मौहम्मद तारीक, सभासद शकील अंसारी, सभासद फैज़ान सैफी, सभासद बशीर अहमद, सभासद मौहम्मद वकील, सभासद मौहम्मद अय्यूब, सभासद वकील हैदराबादी, पिंटू, रईस उद्दीन, सिराज अहमद, मुन्ने अली, कल्बे हसन, महेश सैनी, आदित्य शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।