जनपद रामपुर:-
उत्तर प्रदेश के मा. राज्य सूचना आयुक्त श्री मोहम्मद नदीम कल 14 नवंबर, 2024 को जनपद के भ्रमण पर रहेंगे।
भ्रमण के दौरान मा. राज्य सूचना आयुक्त कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के विभिन्न कार्यालयों के जन सूचना अधिकारियों एवं उनके प्रथम अपीलीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।
बैठक के उपरांत वे प्रेस प्रतिनिधियों के साथ भी वार्ता करेंगे।
बैठक में मा. राज्य सूचना आयुक्त द्वारा सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की विभिन्न धाराओं के तहत पंजीकृत प्रकरण, निस्तारण व निस्तारण के दौरान आने वाली समस्याओं/कठिनाइयों पर विस्तार से चर्चा की जायेगी।
मा. राज्य सूचना आयोग द्वारा उ.प्र. राज्य सूचना का अधिकार नियमावली-2015 के अंतर्गत आरटीआई आवेदन पत्र रजिस्टर एवं अन्य अभिलेखों की जांच के साथ ही जनपद में किन्हीं दो तहसीलों और दो विकास खण्डों के जन सूचना प्रकोष्ठ का भी निरीक्षण किया जाएगा।