उत्तर प्रदेश :- यूपी सरकार के पशुपालन विभाग में करोड़ों की दवाओं का हेर-फेर किया गया. जो योजना 5 साल पहले बंद हो चुकी है, उसके नाम पर हर साल 8 करोड़ रुपए का बजट पास हो रहा है. पशुओं की प्रेग्नेंसी का पता लगाने के लिए इस्तेमाल होने वाली किट (सीमेन स्ट्राज) का हिसाब-किताब गड़बड़ है.करीब डेढ़ करोड़ किट की एंट्री ही नहीं है. इन किट की कीमत करीब 3 करोड़ रुपए है।
यूपी सरकार के पशुपालन विभाग में करोड़ों की दवाओं का हेर-फेर
