रामपुर जनपद:-
तालीम तरबियत वेलफेयर सोसायटी के प्रबंधक फैसल खां लाला के नेतृत्व में फिर सोसायटी के सदस्यों ने सफ़ाई अभियान चलाया।
तालीम तरबियत वेलफ़ेयर सोसायटी की ओर से लगातार काशीराम कलौनी में सफ़ाई अभियान चलाया जा रहा है जिसमें पार्कों की सफ़ाई के साथ-साथ इन कालोनियों में पेड़ भी लगाने का काम सोसायटी करेगी फ़ैसल लाला ने कहा कि इन कालोनियों पर कोई ध्यान नही देता है यहाँ बेहद गरीब लोग रहते हैं इसलिए सबसे ज़्यादा सफ़ाई की ज़रूरत इन्हीं कालोनियों में है हमने इन कालोनियों को साफ़ करने का ज़िम्मा लिया है इसके अतिरिक्त यहाँ रहने वाले बच्चों को तालीम भी देने का काम किया जाएगा, जो बच्चे पैसे की कमी की वजह से स्कूल नही जा पा रहे हैं उन्हें चिन्हित कर सोसायटी जल्द स्कूल में एडमिशन भी दिलाएगी। अपने इसी अभियान के तहत आज फिर रामपुर पहाड़ी गेट स्थित काशीराम कालौनी में सोसायटी के सदस्यों ने पार्कों की सफाई की।
इस मौके पर सभासद यासीन उर्फ गुड्डू,आयुष जौहरी, रय्यान खान, नासिर हुसैन, फ़ैसल मियां, लाज़मान खान, नजम खां,अज़ीम खा, शिराज जमील खां,अब्दुल समद,आलमगीर,ऋषि पाल,भीम सिंह, वासिफ़ खान आदि मौजूद रहे।