, रामपुरः संभल प्रकरण को लेकर जनपद में भी विशेष सतर्कता बरती जा रही है। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए थानेवार मजिस्ट्रेट ड्यूटी लगाई गई है। जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने
कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने को थाना कोतवाली में डिप्टी कलेक्टर राजेश कुमार की ड्यूटी लगाई है। थाना सिविल लाइंस में नायब तहसीलदार सदर गौरव विश्नोई, थाना गंज में तहसीलदार सदर कृष्ण कुमार चौरसिया, थाना स्वार में तहसीलदार स्वार आकाश संत, थाना टांडा में नायब तहसीलदार टांडा अमित कुमार को नियुक्त किया है।
थाना अजीमनगर में विकास खंड अधिकारी स्वार ऋषिपाल सिंह, थाना मिलक खानम में नायब तहसीलदार स्वार लोकेश कुमार, थाना बिलासपुर में तहसीलदार बिलास्रपुर निश्चय कुमार, थाना खजुरिया में नायब तहसीलदार
कंट्रोल रूम भी बनाए
जिला स्तर पर कलक्ट्रेट में कंट्रोल रूम भी सक्रिय रहेगा। इसका दूरभाष नंबर-9068309528, 0595- 2350404 एवं वाट्सएप नंबर- 9045299525 है। खंड शिक्षा अधिकारी नगर सुनील सक्सेना की ड्यूटी कट्रोल रूम में प्राप्त होने वाली शिकायतों व समस्याओं का निस्तारण कराए जाने को लगाई गई है। नगर मजिस्ट्रेट संपूर्ण नगर क्षेत्र में एवं समस्त उप-जिला मजिस्ट्रेट व क्षेत्राधिकारी अपने-अपने परगना व थाना क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने को उत्तरदायी रहेंगे।
तहसीलदार बिलासपुर मानवेन्द्र सिंह, थाना केमरी में नायब तहसीलदार बिलासपुर राजेश कुमार, थाना भोट में नायब तहसीलदार सदर देवेश पांडेय, थाना मिलक में नायब तहसीलदार मिलक अंकित अवस्थी, थाना शहजादनगर में नायब तहसीलदार
मिलक हरीश चंद्र सागर, थाना पटवाई में खंड विकास अधिकारी शाहबाद नरेंद्र कुमार गंगवार, थाना शाहबाद में तहसीलदार शाहबाद राकेश कुमार चन्द्रा एवं थाना सैफनी में नायब तहसीलदार शाहबाद हरीश चंद्र जोशी की ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में लगाई गई है।
उन्होंने बताया कि मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्रों के अंतर्गत थानों पर कानून एवं शांति व्यवस्था तथा सौहार्द को बनाए रखने को मजिस्ट्रेट के दायित्व का निर्वहन करेंगे। अनावश्यक भीड़ एवं वाहन एकत्र नहीं हो। मजिस्ट्रेट सुबह से ही अपने- अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहेंगे। यदि किसी क्षेत्र में कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो उसका तत्काल स्थल पर ही समाधान करते हुए उसकी सूचना तत्काल उच्चाधिकारियों को देंगे। जिलाधिकारी ने कहाकि इस मामले में लापरवाही न की जाए।