सरकार ने संभल घटना की जांच के लिये न्यायिक आयोग का गठन किया
लखनऊ..सम्भल जामा मस्जिद बवाल मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले देर रात में यूपी की योगी सरकार ने न्यायिक आयोग का गठन कर दिया है। हाइकोर्ट के रिटायर्ड जज डीके अरोड़ा इस जच आयोग के अध्यक्ष होंगे,
आयोग हिंसा के कारणों और संबंधित पहलुओं की गहनता से जांच करेगा.
जांच के बाद आयोग घटना के पूरे विवरण, कार्रवाई, सुझाव के साथ अपनी संस्तुति सहित रिपोर्ट शासन को देगा,
कौन हैं डीके अरोड़ा-
इलाहाबाद हाईकोर्ट के अवकाश प्राप्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति देवेंद्र कुमार अरोड़ा यूपी रियल इस्टेट रेगुलेटरी अथारिटी (रेरा) के चेयरमैन रह चुके हैं. जस्टिस अरोड़ा लखनऊ विश्वविद्यालय के विधि स्नातक व इंडियन ला इंस्टीट्यूट नई दिल्ली से श्रम कानून में पीजी डिप्लोमा डिग्री धारक हैं।वे काफी समय तक हाईकोर्ट में वकालत करने के बाद 13 फरवरी 2009 को हाईकोर्ट में अतिरिक्त जज के रूप में नियुक्त हुए और 24 दिसंबर 2010 से नियमित न्यायमूर्ति बने। वे 2019 में रिटायर हुए और रिटायरमेंट के तत्काल बाद उन्हें योगी सरकार ने रेरा का चेयरमैन नियुक्त किया था,