भाखड़ा डैम की दीवार पर बैठा व्यक्ति पैर फिसलने से गिरा


जनपद रामपुर:- बिलासपुर:-

 

जिला रामपुर की बिलासपुर तहसील मैं रुद्रपुर रोड हाईवे स्थित भाखड़ा डैम की दीवार पर बैठा व्यक्ति पैर फिसलने के कारण अचानक डैम में गिर गया। इस दौरान वहां लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और सूचना पाकर पुलिस भी मौकें पर पहुंच गई। आनन-फानन में व्यक्ति को डैम से बाहर निकला और नगर की सीएचसी में भर्ती कराया गया। शनिवार की पूर्वाह उस समय हड़कंप मच गया जब हाईवे स्थित भाखड़ा डैम की दीवार पर बैठा व्यक्ति पैर फिसलने के कारण अचानक डैम में रपटकर गिर गया  हादसा की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गयी

निजी साधनों से चलाए गए रेस्क्यू ऑपरेशन से डैम में गिरे व्यक्ति को आनन-फानन में बाहर निकलवाया गया और इसके बाद उसे नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया व्यक्ति मदिरा का सेवन किए हुए हैं, वह नशे में अपना नाम चंद्रपाल बता रहा है, हालांकि व्यक्ति के दोनों पैर और चेहरे पर खुली चोट लगी है, जिसका उपचार किया गया है, नशे उतरने के बाद ही वह कुछ बता पाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!